Panna News: पन्ना में अधिमान्य पत्रकारों ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री के नाम भी भेजा मांग पत्र

पन्ना में अधिमान्य पत्रकारों ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री के नाम भी भेजा मांग पत्र
  • पन्ना में अधिमान्य पत्रकारों ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन
  • मुख्यमंत्री के नाम भी भेजा मांग पत्र

Panna News: मध्य प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त अधिमान्य पत्रकारों ने आज पन्ना में कलेक्टर सुरेश कुमार और एसपी सांई कृष्णा थोटा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और एक ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी एक मांग पत्र भेजा है। अधिमान्य पत्रकार संघ के अध्यक्ष बृजेंद्र गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि मध्य प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त अधिमान्य पत्रकारों को दी जाने वाली पत्रकार सम्मान निधि पेंशन के पुराने नियमों में बदलाव कर जटिलता पैदा की गई है जिससे अंशकालिक और मैदानी अधिमान्य पत्रकारों को पेंशन प्राप्त नहीं हो पाएगी। उन्होंने मांग की कि संस्थान से नियमित वेतन और भुगतान प्रमाणीकरण का प्रावधान समाप्त किया जाए। इसके बजाय सरकार से 10 वर्ष की मान्यता प्राप्त को ही पात्रता माना जाए क्योंकि ग्रामीण मैदानी पत्रकारों को नियमित वेतन के स्थान पर संस्थान खर्च के रूप में पैसा देते हैं।

उन्होंने कोरोना काल में बंद किए गए रेलवे यात्रा कंसेशन पास को भी बहाल करने की मांग की। पत्रकार बृजेन्द्र गर्ग ने यह भी मांग की कि जिला मुख्यालय से छोटे विज्ञापन जारी कराए जाएं जिससे स्थानीय अखबारों और मैदानी पत्रकारों को लाभ मिले। पत्रकारों ने कलेक्टर सुरेश कुमार को भी एक ज्ञापन दिया जिसमें पन्ना जिले में मध्य प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त अधिमान्य पत्रकारों की सूची अलग से जनसम्पर्क कार्यालय में संधारित कराने की मांग की गई। साथ ही प्रत्येक शासकीय कार्यालय में अधिमान्य पत्रकारों की सूची भेजकर उन्हें परिचित कराने की बात कही गई। पत्रकारों ने निर्धारित जिला प्रशासन की त्रैमासिक बैठकें नियमित कराने, जिले में कवरेज के लिए आवागमन हेतु सार्वजनिक वाहनों के लिए यात्रा पास की व्यवस्था करने और शासकीय कार्यक्रमोंं में व्हाट्सएप पर मैसेज डालने के बजाय परंपरागत तरीके से आमंत्रित करने की भी मांग की। संगठन के सचिव शिवकुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय मुद्दों को लेकर कलेक्टर एवं एसपी से विस्तार से बातचीत हुई है और ज्ञापन में उल्लेखित मुद्दों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिले के कई अधिमान्य पत्रकार उपस्थित रहे।


Created On :   1 July 2025 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story