Panna News: बालिका को जन्म देने के बाद स्थिति बिगडने से जिला अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत

बालिका को जन्म देने के बाद स्थिति बिगडने से जिला अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत
  • बालिका को जन्म देने के बाद स्थिति बिगडने से जिला अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत
  • साठ हजार की आबादी वाले रैपुरा में नहीं है एक भी महिला चिकित्सक
  • पिपरिया खुर्द निवासी है महिला

Panna News: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा में बालिका को जन्म देने के बाद एक प्रसूता महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। प्रसव के बाद जब महिला की हालत बिगडने लगी तो उसे रेफर किया गया परंतु रास्ते में ही कटनी ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मामले के संबध में प्राप्त जानकारी अनुसार संजो लोधी पति छोटे लाल लोधी उम्र २५ वर्ष को रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था जहां २६ जून को उसको एक प्रसव के बाद एक बच्ची हुई लेकिन इसके तुरंत बाद उसकी हालत बिगडने लगी। अस्पताल प्रबंधन ने महिला को कटनी जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया परंतु एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हुई तो परिजन महिला को अपनी किराए की कार से लेकर कटनी गये परंतु रास्ते में उसकी हालत बिगडने लगी। कटनी जिला अस्पताल के गेट तक पहुंचते ही महिला की मौत हो गई। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि डिलीवरी में गड़बड़ी हुई जिसके बाद अत्यधिक ब्लीडिंग हुई जो महिला की मौत की वजह बनीं।

इतनी बडी आबादी फिर भी एक भी महिला चिकित्सक नहीं

इस घटना के बाद परिजनों में खासा आक्रोश है और स्थानीय लोगों ने भी कहा कि रैपुरा क्षेत्र से लगभग पचास से अधिक गांव लगे हुए हैं और कुल मिलाकर आबादी करीब ६० हजार से भी अधिक है बावजूद इसके इतने बडे क्षेत्र में महिलाओं को होने वाली प्रसव वेदना अथवा महिलाओं से संबधित बीमारियों के इलाज के लिए एक भी महिला चिकित्सक नहीं हैं। जिससे अक्सर इसी प्रकार महिलाओं के साथ प्रसव के दौरान घटनायें होती रहतीं हैं और उन्हें असमय अपनी प्राण देकर इसकी कीमत चुकानी पडती है। जबकि रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औसतन एक वर्ष में लगभग एक हजार बच्चों का जन्म होता है।

सिहारन स्वास्थ्य केन्द्र केवल एक स्टाफ नर्स के भरोसे

रैपुरा व मोहन्द्रा के बीच स्थित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सिहारन में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है जहां सिर्फ एक स्टॉफ नर्स के भरोसे यह स्वास्थ्य केन्द्र चल रहा है। वहां हाल ही में पदस्थ रहे एक डॉक्टर का ट्रांसफर होने से अस्पताल डॉक्टर विहीन हो गया तो अन्य स्टॉफ के नाम पर सिर्फ एक स्टॉफ नर्स है। रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो डॉक्टर के पद है परंतु वर्तमान में सिर्फ एक डॉक्टर ही पदस्त है।

वर्ष २०२५ में की माहवार प्रसव संख्या

जनवरी 2025- 106

फरवरी 2025- 67

मार्च 2025- 70

अप्रैल 2025- 54

मई 2025- 43

पदस्थ व रिक्त पडे पद एक नजर में

पद उपलब्धता कमी

डॉक्टर 01 01

एएनएम 01 00

स्टाफ नर्स 00 02

इनका कहना है

महिला की डिलेवरी ठीक तरह से हो गई थी बच्ची भी स्वस्थ थी। महिला की प्लेसेंटा बाहर नहीं आ रही थी स्थिति को देखते हुए महिला को तुरंत कटनी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था।

डॉ. एम.एल. चौधरी, मेडिकल ऑफिसर रैपुरा

Created On :   1 July 2025 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story