- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जेके सीमेण्ट द्वारा बालिका...
Panna News: जेके सीमेण्ट द्वारा बालिका छात्रावास कुंजवन में बहुउद्देशीय हाल का किया गया लोकापर्ण

- जेके सीमेण्ट द्वारा बालिका छात्रावास कुंजवन में बहुउद्देशीय हाल का किया गया लोकापर्ण
- बालिकाओं के साथ भोजन कर बना अपनापन का रिश्ता
Panna News: समाजसेवा व जनकल्याण की अपनी प्रतिबद्धता को साकार करते हुए जेके सीमेंट पन्ना ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास कुंजवन में नवनिर्मित बहुउद्दशीय हाल का भव्य उद्घाटन किया गया। यह हाल छात्राओं के शैक्षणिक व सांस्कृतिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है। इस भावनात्मक व गरिमामय कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिट हेड कपिल अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती मोना अग्रवाल द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। यह सिर्फ एक उद्घाटन नहीं बल्कि जेके सीमेंट की सामाजिक जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण था। कार्यक्रम के मंच पर जेके सीमेंट के अनेक वरिष्ठ अधिकारी सपरिवार मौजूद रहे। जिनमें कमर्शियल हेड मनोज सोनी, माइंस हेड सुरेश बांद्रे, प्रोजेक्ट हेड मनोज मदान, सीएसआर हेड मनीष कुमार शर्मा व डीपीसी अजय कुमार गुप्ता सहित सभी अधिकारियों की धर्मपत्नियां श्रीमती संतोषी सुरेश बांद्रे, श्रीमती लक्ष्मी मनोज सोनी, श्रीमती सीमा मनीष शर्मा भी इस खास मौके पर बालिकाओं के साथ आत्मीयता से शामिल रहीं।
बालिकाओं के साथ भोजन कर बना अपनापन का रिश्ता
कार्यक्रम की सबसे विशेष बात यह रही कि जेके सीमेंट परिवार के सभी सदस्य छात्रावास की बच्चियों के साथ बैठकर उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा और साथ ही उनके साथ भोजन भी किया। यह दृश्य न केवल भावुक कर देने वाला था बल्कि बच्चियों के चेहरों पर आत्मीय मुस्कान और गर्व स्पष्ट झलक रही थी। इस कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती प्रतिभा गौतम के साथ सीएसआर टीम से सुमरत मीना एवं राकेश चौरसिया की भी सराहनीय उपस्थिति रही। जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। जेके सीमेंट पन्ना का यह प्रयास न सिर्फ अधोसंरचना विकास का प्रतीक है बल्कि यह संदेश भी देता है कि यदि उद्योग और समाज एक साथ कदम बढ़ाएं तो शिक्षा, सम्मान और स्नेह से भरा समाज गढ़ा जा सकता है।
Created On :   1 July 2025 11:39 AM IST