- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीसी सड़क में घटिया निर्माण को लेकर...
Panna News: सीसी सड़क में घटिया निर्माण को लेकर सीएमओ से की शिकायत

Panna News: नगर परिषद अजयगढ में हो रहे निर्माण कार्य जिसमें लगातार घटिया निर्माण कार्य एवं भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रहीं हैं। जिसमें एक लिखित शिकायतकर्ता द्वारा नगर परिषद सीएमओ अजयगढ को एक आवेदन दिया गया है कि बरियारपुर मुख्य मार्ग से लिंक साप्ताहिक सब्जी मंडी होते हुए रामबाग मंदिर की ओर जाने वाली सीसी सडक का निर्माण गुणवत्ताविहीन एवं अत्यंत घटिया है जिसमें निर्धारित इस्टीमेट के अनुसार मटेरियल का उपयोग नहीं किया गया है एवं न ही सीसी करवाने से पहले बेस बनाया गया। कीचड में ही सीसी सडक बना डाली गई। सीसी सडक की मोटाई भी कम है और सडक में चेम्बर भी खुला पडा हुआ है। जिसकी गुणवत्ता की जॉच करवाए जाने एवं निर्धारित इस्टीमेट के अनुसार निर्माण न कराए जाने पर संबधित ठेकेदार के भुगतान रोके जाने एवं ठेकेदार के विरूद्व कार्यवाही की मांग की गई है।
यह भी पढ़े -भैंस वंशीय १३ नग पशु सहित दो पिकअप वाहन पुलिस ने किए जप्त, कू्ररूतापूर्वक अवैध पशु परिवहन का मामला, दो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
Created On :   11 Oct 2025 12:23 PM IST