- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भैंस वंशीय १३ नग पशु सहित दो पिकअप...
Panna News: भैंस वंशीय १३ नग पशु सहित दो पिकअप वाहन पुलिस ने किए जप्त, कू्ररूतापूर्वक अवैध पशु परिवहन का मामला, दो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

Panna News: सिमरिया थाना अंतर्गत मोहन्द्रा चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को बनौली तिराहा पुन्हाऊ के पास चेकिंग के दौरान दो पिकअप वाहनों से अवैध रूप से ले जाये जा रहे 13 भैंसवंशीय पशुओं को बरामद किया। इनमें 12 भैंसें और 1 पड़ा शामिल है। पुलिस ने कू्ररूरतापूर्वक पशु परिवहन में प्रयुक्त दोनों पिकअप वाहन क्रमांक यूपी-77-एटी- 5768 एवं एमपी-15-जी-5475 को भी जप्त किया है। कार्रवाई के दौरान पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद सिराज पिता मोहम्मद नसीब उम्र 29 वर्ष निवासी चांदापुर थाना भोगनीपुर जिला कानपुर तथा अनीश शाह पिता यूनुस शाह उम्र 25 वर्ष निवासी नूरी नगर बजरिया वार्ड क्रमांक 08 थाना कोतवाली जिला दमोह शामिल हैं।
यह भी पढ़े -समाजसेवी व भाजपा कार्यालय मंत्री ने एसडीएम को दिया आवेदन, पतने नदी में 9 घाटों और सीसी निर्माण की रखी मांग
दोनों के विरुद्ध पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(१) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार ०9 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर बनौली तिराहा पुन्हाऊ के पास चेकिंग लगाई गई थी। इसी दौरान दोनों संदिग्ध पिकअप वाहनों को रोककर जांच की गई जिसमें ठूस-ठूसकर भरे गए कुल 13 पशु मिले। इस कार्रवाई का नेतृत्व मोहन्द्रा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक स्मिता सिंह बघेल ने सिमरिया थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में किया। टीम में प्रधान आरक्षक सवेंद्र कुमार, आरक्षक रवि पाठक, राहुल पटेल एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य राजेन्द्र बाल्मिक की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   10 Oct 2025 5:39 PM IST