- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रैपुरा का धान पंजीयन केन्द्र बंद...
Panna News: रैपुरा का धान पंजीयन केन्द्र बंद होने से देर रात तक हुआ हंगामा, कई किसानों के नहीं हो सके पंजीयन, पंजीयन दिनांक बढाने किसानों ने की मांग

Panna News: शुक्रवार को धान पंजीयन की आखिरी तारीख थी रैपुरा पंजीयन केन्द्र में सैकडों किसानों की भीड उमड पडी परंतु पंजीयन नहीं हो पा रहे थे। आखिरकार देर शाम किसानों ने कलेक्टर पन्ना के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। किसानों के द्वारा कलेक्टर व प्रभारी डीएसओ नरेन्द्र सिंह धुर्वे से बात भी रखी गई। जिस पर उन्होंने कहा कि पंजीयन दिनांक के बढऩे के विषय में कहना मुश्किल है परंतु पंजीयन केंद्र किसानों की उपस्थिति तक आज खुले रखने के लिए व्यवस्था करते हैं।
घंटों बंद रही पंजीयन की आईडी, किसानों का हंगामा
रैपुरा पंजीयन केंद्र में किसान सुबह से बैठे हुए थे परंतु पंजीयन नहीं हो रहे थे। शाम को लगभग ०6 बजे किसानों ने हंगामा करना शुरू किया तो तहसीलदार ने पुलिस बल की व्यस्था की। पुलिस ने आकर किसानों को शांत कराया। पुलिस ने जाकर देखा तो ऑपरेटर अपनी ही आईडी लॉगिन नहीं कर पा रहा था अपना पासवर्ड उसे याद ही नहीं था। ऑपरेटर ने पासवर्ड रीसेट करवाकर दोबारा बनवाया तो पता चला कि उसकी आईडी ब्लाक पडी थी। वहीं परेशान किसानों ने बताया कि हम सुबह से बैठे है और पंजीयन यहां हो ही नहीं पा रहे हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि यहां पंजीयन नाम मात्र के होते हैं और यहां का पंजीयन आईडी व पासवर्ड कई जगह दिये गये हैं और किसानों को केवल परेशान किया जाता है। वहीं किसानों ने कहा कि केवल दस दिनों तक ही पंजीयन का कार्य हुआ है जिसमें काफी कम संख्या में किसानों के पंजीयन हुए हैं। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह का रवैया रहा तो मजबूरन सडकों पर उतरना पडेगा।
यह भी पढ़े -सहायक शिक्षक के साथ हुई १४ लाख की आनलाइन धोखाधडी का खुलासा, झारखण्ड के सायबर ठग गिरोह के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
इनका कहना है
मैं तहसीलदार को बोलती हूं कि पंजीयन केंद्र किसानों की उपस्थिति तक चालू रहे।
ऊषा परमार, कलेक्टर पन्ना
पंजीयन दिनांक बढाने के लिए मंै यह मैसेज दे देता हूं कि किसान पंजीयन के लिए शेष है परंतु किसानों के लिए आज के पंजीयन कार्य कराने की व्यवस्था कराने का प्रयास करता हूं।
नरेंद्र सिंह धुर्वे, प्रभारी डीएसओ पन्ना
Created On :   11 Oct 2025 3:43 PM IST