Panna News: हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना अंतर्गत ग्राम सिंहपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना अंतर्गत ग्राम सिंहपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Panna News: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को शासकीय माध्यमिक शाला सिंहपुर में मिशन शक्ति हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के जरिए समाज में जागरूकता लाना है। इस कार्यक्रम में गुड एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह की रोकथाम, बाल विवाह से प्रभावित बच्चों को कानूनी सहायता प्रदान करने तथा घटनाओं की रिपोर्ट के लिए हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया गया।

बेटियों की शिक्षा को बढावा देने तथा महिला सशक्तिकरण सहित बाल विवाह की स्थिति में दंड के प्रावधान भी बताए गए। इसके अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के मुख्य उद्देश्यों के बारे में भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में योजना के मुख्य उद्देश्यों जैसे लिंग आधारित चयन का उन्मूलन, बालिकाओं की सुरक्षा और अस्तित्व सुनिश्चित करना व बालिकाओं की शिक्षा तथा सामाजिक जागरूकता बढाने के विषय पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई के कर्मचारियों सहित विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Created On :   11 Oct 2025 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story