Satna News: बसपा नेता की हत्या का बदला लेने आरोपियों के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

बसपा नेता की हत्या का बदला लेने आरोपियों के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
  • नाबालिग समेत हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, कट्टा और 9 कारतूस जब्त
  • आरोपी को प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में नजदीकी थाने में हाजिरी लगाने का आदेश भी दिया गया है।
  • पुलिस जवानों पर ही हमले का प्रयास किया और झूमाझटकी पर उतर आए।

Satna News: दो माह पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महदेवा में विवाद के दौरान दर्जनभर लोगों ने हमला कर बसपा नेता शुभम साहू की हत्या कर दी थी, जिसकी रंजिश के चलते चचेरे भाई ने नाबालिग के साथ मिलकर आरोपियों के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस घटना से कई लोग बाल-बाल बच गए तो वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है।

पुलिस ने बताया कि बीते 5 मई को एक विवाद के चलते लगभग 12 लोगों ने शुभम पर लाठी-डंडे व रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था, जिसमें सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं, मगर हत्याकांड के बाद से ही दोनों परिवारों के बीच तनातनी जारी है। इसी रंजिश के चलते गुरुवार शाम को तकरीबन साढ़े 4 बजे शुभम का चचेरा भाई शिवम साहू पुत्र रम्मू साहू अपने नाबालिग साथी को लेकर गौतम परिवार के मोहल्ले में जा पहुंचा, जहां भागवत प्रसाद पुत्र केशव प्रसाद गौतम निवासी महदेवा घर के बाहर कुछ काम कर रहे थे, उनको देखते ही आरोपी शिवम ने 315 बोर के कट्टे से फायर झोंक दिया।

गनीमत रही कि निशाना चूक जाने से जान बच गई, जिसके बाद पीड़ित भागकर घर के अंदर छिप गया। इसके बावजूद आरोपी ने घर की तरफ निशाना साधकर दो और गोली चलाई, ताबड़तोड़ फायरिंग से मोहल्ले में दहशत फैल गई।

कोतवाली पुलिस के जवानों ने पकड़ा

इस दौरान बीते 1 जुलाई की शाम को धवारी पेट्रोल पंप के पास महदेवा में किराना दुकान के बाहर खड़े युवकों पर फायरिंग और धारदार हथियारों से हमला करने वाले आरोपियों की तलाश के लिए सिविल ड्रेस में जिगनहट की तरफ जा रहे सिटी कोतवाली के एएसआई हेमराज सिंह, हेड कांस्टेबल राहुल सिंह और कांस्टेबल अजीत सिंह जब महदेवा पहुंचे तो किसी ने आरोपी शिवम के द्वारा की जा रही फायरिंग की सूचना दे दी, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए तीनों पुलिसकर्मी तुरंत महदेवा चौक पहुंचे और असलहे से लैस आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया तो दोनों ने पुलिस जवानों पर ही हमले का प्रयास किया और झूमाझटकी पर उतर आए।

अंतत: कुछ देर की जोर आजमाइश के बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपियों पर काबू पा लिया और उन्हें कोतवाली ले गए, जहां भागवत प्रसाद की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 109 व आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत कायमी कर आरोपियों समेत केस डायरी सिविल लाइन पुलिस को सौंप दी गई।

नाबालिग कारतूस देता तो आरोपी लोडकर ट्रिगर दबाता

आरोपियों की तलाशी लेने पर शिवम के कब्जे से 315 बोर का कट्टा और 2 खाली खोखा बरामद हुए, तो वहीं नाबालिग के पैंट की जेब से 7 जिंदा कारतूस जब्त किए गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फायरिंग से पहले हर बार सत्यम एक कारतूस शिवम को दे रहा था, जिसे कट्टे में लोडकर वह ट्रिगर दबाता था।

दोनों आरोपी पूरी तैयारी के साथ खूनी खेल खेलने आए थे, मगर पुलिस के जवानों की सूझबूझ और बहादुरी से बड़ी घटना टल गई। आरोपी शिवम के खिलाफ अलग-अलग थानो में एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। जिला दंडाधिकारी के न्यायालय से आरोपी को प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में नजदीकी थाने में हाजिरी लगाने का आदेश भी दिया गया है।

Created On :   4 July 2025 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story