Delhi CM Rekha Gupta Attack: खुद पर हमले के एक दिन बाद CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, सीएम कार्यालय में जन सुनवाई कार्यालय को लेकर लिया ये फैसला

- सीएम रेखा गुप्ता पर हुआ हमला
- हमले के एक दिन बाद सीएम का ऐलान
- 'जन सुनवाई' कार्यक्रम को लेकर लिया बड़ा फैसला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को एक अज्ञात शख्स द्वारा हमला हुआ था। इसके बाद गुरुवार को सीएम रेखा गुप्ता ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर एक तस्वीर शेयर की है। इस दौरान उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि अब जनसुनवाई केवल मेरे घर पर ही नहीं, दिल्ली की हर विधानसभा में होगी। इसके बाद सीएम ने 'आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार' का नारा दिया।
हमले के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने किया ऐलान
बता दें, सीएम रेखा गुप्ता पर बुधवार को सिविल लाइंस स्थित सीएम कार्यालय में 'जन सुनवाई' कार्यक्रम में एक शख्स ने हमला र दिया था। हमले के तुरंत बाद शख्स को गिरफ्तार कर लिया था।
इसके बाद सीएम रेखा गुप्ता ने एक पुरानी घटना की जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी। इसके अलावा सीएम रेखा गुप्ता ने एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने लिखा, "मैं जब कॉलेज में थी, तब पापा ने मुझे कार चलाने के लिए दी। एक दिन बड़ा एक्सीडेंट हो गया। मैं डर गई और मुझे दुबारा कार को हाथ लगाने से डर लगने लगा। तब पापा ने कहा कि जीवन में दुर्घटनाएँ होती रहती हैं, डरकर रुकना नहीं है। आप रास्ते पर चलना नहीं छोड़ सकती।"
सीएम ने एक्स पर शेयर की कविता
उन्होंने आगे कहा, "आज उनकी वही सीख फिर याद आ रही है। कल फिर एक दुर्घटना हुई, लेकिन मैं दिल्लीवासियों के हितों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ सकती। मेरे जीवन का हर क्षण और शरीर का हर कण दिल्ली के नाम है। मैं इन सभी अप्रत्याशित प्रहारों के बावजूद दिल्ली का साथ कभी नहीं छोड़ूंगी।"
रेखा गुप्ता ने कहा, "वैसे भी, महिलाओं में तकलीफों से लड़ने की दोहरी ताक़त होती है। उन्हें अपने आप को साबित करने के लिए अनगिनत परीक्षाएँ देनी पड़ती हैं। मैं भी तैयार हूं!" उन्होंने कहा, "बाधाएं आती हैं आएं, घिरें प्रलय की घोर घटाएं, पांवों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं, निज हाथों से हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा।"
बता दें, सीएम रेखा गुप्ता पर हमले करने वाले शख्स का नाम राजकोट निवासी सकारिया राजेशभाई खिमजीभाई है। दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने सीएम की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। उन्हें 'जेड' श्रेणी की 'वीआईपी' सुरक्षा दी गई है। इसके तहत 22 से 25 सशस्त्र कमांडो की एक टीम 24 घंटे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेगी।
Created On :   22 Aug 2025 12:38 AM IST