राजनीति: बिहार में कांग्रेस के प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया तेज, जल्द ही संभावित उम्मीदवारों की बैठक

पटना, 21 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जहां वोटर अधिकार यात्रा के जरिये प्रदेश के लोगों से मिल रहे हैं, वहीं पार्टी ने अब चुनाव में प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी तेज कर दी है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की सदस्य प्रणीति शिंदे और देवेंद्र यादव बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। उनका यह दौरा 23 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान, वे विभिन्न जिलों के संभावित उम्मीदवारों के साथ चर्चा करेंगे।
बिहार कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश राठौड़ ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी संभावित उम्मीदवारों के चयन के लिए बैठक आयोजित करेगी। स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य, सांसद प्रणीति शिंदे और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी सचिव देवेंद्र यादव 23 अगस्त को सासाराम में बैठक करेंगे, जहां बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों के संभावित उम्मीदवार शामिल होंगे और उनसे बातचीत करेंगे।
इसी तरह वे 24 अगस्त को गया जी में पहुंचेंगे, जहां वे गया जी, नवादा, नालन्दा, जमुई और शेखपुरा जिलों के संभावित उम्मीदवारों के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य वापस पटना लौट जाएंगे, जहां 24 अगस्त की शाम पटना-1, पटना-2, पटना नगर और जहानाबाद जिलों के संभावित उम्मीदवारों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा संबंधित जिलों के जिला अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। इस यात्रा में इंडिया गठबंधन में शामिल घटक दलों के नेता भी शामिल हैं। 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का पूरा सफर होगा। एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Aug 2025 10:44 PM IST