भाजपा नेता धमकी की राजनीति करते हैं टीकाराम जूली

भाजपा नेता धमकी की राजनीति करते हैं  टीकाराम जूली
राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमित शाह की बातों का जवाब अब राजस्थान की जनता देगी। सरकार गठन के समय राजस्थान में जो पर्ची इन्होंने चलाई थी, गृह मंत्री उसी पर्ची पर मुहर लगाने आए हैं।

अलवर, 13 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमित शाह की बातों का जवाब अब राजस्थान की जनता देगी। सरकार गठन के समय राजस्थान में जो पर्ची इन्होंने चलाई थी, गृह मंत्री उसी पर्ची पर मुहर लगाने आए हैं।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में राजस्थान राइजिंग अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार दावा कर रही है कि 7 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए हैं, जबकि राज्य का कुल बजट ही 3 लाख 80 हजार करोड़ रुपए का है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार 'आंकड़ों का खेल' खेल रही है। इन आंकड़ों को तैयार कौन करता है, यह किसी को नहीं पता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजस्थान राइजिंग से जुड़े सवालों के जवाब विधानसभा में नहीं दिए जाते, जिससे यह साबित होता है कि यह ‘असफल सरकार’ है।

टीकाराम जूली ने भ्रष्टाचार के मामलों पर बोलते हुए भाजपा नेताओं पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ''भाजपा नेता धमकी की राजनीति करते हैं या तो भाजपा में आ जाओ या जेल जाओ।''

उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन का माहौल मजबूत है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हर चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं पर रेड कराकर पार्टियों को डराने की कोशिश करती है। मध्य प्रदेश में कमलनाथ, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा पर कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और उनका एकमात्र लक्ष्य सत्ता हासिल करना है। इस बार बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

टीकाराम जूली ने संभावना व्यक्त की है कि राजस्थान में नेताओं की पर्ची बदल सकती है। प्रदेश में कई दिनों से चर्चा चल रही है कि पर्ची बदली जा सकती है, लेकिन किस-किस की पर्ची बदलेगी, यह समय बताएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Oct 2025 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story