IRCTC Case: '15 सालों के जंगलराज में कई घोटाले हुए', लालू परिवार को लेकर केंद्रीय मंत्री का दावा, जानें भ्रष्टाचार का पूरा मामला?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा तय किए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार की वजह से बिहार को बहुत बदनामी झेलनी पड़ी है। नित्यानंद राय ने कहा कि 15 सालों के जंगलराज में और भी कई घोटाले हुए हैं।
यह भी पढ़े -पवन सिंह से विवाद के बीच ही पत्नी ज्योति सिंह ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान, जानें किस सीट से लड़ेंगी चुनाव?
केंद्रीय मंत्री का बड़ा दावा
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले पर कहा कि आईआरसीटीसी होटल घोटाले में लालू परिवार पर अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं। जो भी भ्रष्टाचार करेगा, घोटाला करेगा या धोखाधड़ी करेगा, अदालत उसके खिलाफ आरोप जरूर तय करेगी और उचित फैसला लेगी। लेकिन उन 15 सालों के जंगलराज में और भी कई घोटाले हुए, जिसकी वजह से बिहार का विकास बाधित हुआ और बिहार की काफी बदनामी भी हुई। लालू परिवार, राजद के शासन और उनके घोटालों की वजह से बिहार को काफी बदनामी झेलनी पड़ी। अब जबकि 2025 के चुनाव की घोषणा हो चुकी है, बिहार की जनता जंगलराज स्थापित करने वाले भ्रष्ट परिवार और पार्टी को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
यह भी पढ़े -त्योहारों में पटाखे जलाने को लेकर बीजेपी ने साधा AAP पर निशाना, कहा- 'पहले ग्रीन पटाखे की पहल शुरू की और खुद ही...'
टेंडर से जुड़ा है पूरा मामला
मालूम हो कि, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को आरोपी मान लिया है। यह पूरा मामला IRCTC के रांची और पुरी स्थित 2 होटलों के टेंडर से संबंध रखता है। आरोप है कि होटल के रखरखाव के लिए टेंडर देते समय पक्षपात किया गया ताकि विशेष कंपनी को लाभ मिल सके। इसके बदले कंपनी के मालिक ने लालू यादव को सस्ते में जमीन दी थी। जानकारी के मुताबिक, यह मामला 2004-2009 के बीच का है जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर मामला दर्ज करवाया।
Created On :   13 Oct 2025 5:30 PM IST