Delhi News: त्योहारों में पटाखे जलाने को लेकर बीजेपी ने साधा AAP पर निशाना, कहा- 'पहले ग्रीन पटाखे की पहल शुरू की और खुद ही...'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में त्योहार से पहले फिर से एक बार सियासी हलचल देखने को मिल रही है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि, बीते आठ सालों में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की तरफ से अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने के लिए अलग-अलग फैसले लिए जा रहे थे। जिसकी वजह से ही सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से दशहरा, दिवाली और दुर्गा पूजा जैसे कई पर्वों पर पटाखे जलाने से रोक दिया है।
वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?
बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि, आम आदमी पार्टी सरकार ने पर्यावरण के नाम पर न्यायालय में एतकतरफा रिपोर्ट पेश की है। इसके चलते ही हिंदू त्योहारों पर पटाखों की अनुमति रोकी जा पाए। उन्होंने कहा कि, बीजेपी लगातार कहती रही है कि दिवाली या दशहरे पर कुछ घंटों तक जलने वाले पटाखे दिल्ली के प्रदूषण का ही मुख्य कारण नहीं हैं लेकिन फिर भी केजरीवाल सरकार ने अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के चलते ही हिंदू त्योहारों को अपना निशाना बनाया था।
यह भी पढ़े -स्वदेशी नेविगेशन ऐप 'मैपल्स' की सराहना के लिए मैपमाईइंडिया ने अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया
बीजेपी नेता ने कसा तंज
बीजेपी नेता ने तंज कसते हुए आगे कहा कि, केजरीवाल सरकार ने पहले ग्रीन पटाखे लाने की बात करी और फिर उस पर ही रोक लगाने का माहौल सजा दिया। ये ही दोहरी नीति को दर्शाता है, जिसमें एक तरफ पर्यावरण की चिंता दिखायी और फिर दूसरी तरफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कर दी।
सौरभ भारद्वाज के बयान पर प्रतिक्रिया
इसके अलावा वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज के कोर्ट में दिए बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, आप आज भी ग्रीन पटाखों की अनुमति के खिलाफ है और प्रदूषण के नाम पर हिंदू त्योहारों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
Created On :   12 Oct 2025 12:51 PM IST