वार-पलटवार: 'देश के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए...', राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के दावों को कांग्रेस ने बताया बेबुनियाद

देश के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए..., राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के दावों को कांग्रेस ने बताया बेबुनियाद
कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों का तीखा पलटवार किया है। दरअसल, भाजपा ने राहुल गांधी पर कांग्रेस के इंटरनेट मीडिया का विदेशों से संचालन करके देश को बदनाम करने का आरोप लगाया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों का तीखा पलटवार किया है। दरअसल, भाजपा ने राहुल गांधी पर कांग्रेस के इंटरनेट मीडिया का विदेशों से संचालन करके देश को बदनाम करने का आरोप लगाया है।

सुप्रिया श्रीनेता ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस की इंटरनेट मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि एक्स पर एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई अकाउंट की लोकेशन गलत तरीके से देश के बाहर दिख रही जिसे भाजपा नेताओं ने लपक लिया जो उनकी नासमझी और खुलेआम झूठ को उजागर करता है।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि एक्स के प्रोडक्ट हेड और प्लेटफॉर्म पहले ही साफ कर चुके हैं कि टेक्निकल गड़बड़ियों की वजह से लोकेशन गलत दिखाए गए जिसे ठीक किया जा रहा है। भाजपा प्रवक्ता संबिता पात्रा के आरोपों पर कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा का मकसद देश के जरूरी मुद्दों से ध्यान हटाना था मगर इस चक्कर में इसे मुद्दा बनाने की बेवकूफी की।

संबित पात्रा के दावों का किया खंडन

इस दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी सांसद संबित पात्रा के दावों को गलत ठहराया। इसके लिए उन्होंने एक स्क्रीन शॉट दिखाया जिसमें गुजरात भाजपा के एक्स अकाउंट को आयरलैंड से संचालित होता हुआ दिखाया गया था। सुप्रिया ने इसी तरह अडाणी ग्रुप का अकाउंट जर्मनी से, स्टार्ट अप इंडिया आयरलैंड से और डीडी न्यूज अमेरिका से संचालित होते हुए दिखाया और पूछा कि क्या ये सभी राष्ट्र विरोधी हैं।

इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रवक्ता ने पिछले 20 दिनों में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण यानि एसआइआर के दौरान काम के दबाव की वजह से 26 बीएलओ की अब तक हुई मौत को मुख्यधारा की मीडिया में नजरअंदाज करने की बात उठाते हुए कहा कि यह मामला हो या चीन के अरूणाचल प्रदेश को लेकर अस्वीकार्य दावे इन पर चर्चा नहीं हो रही है मगर तकनीकी गड़बड़ी का राजनीतिक इस्तेमाल कर कांग्रेस तथा राहुल गांधी को बदनाम करने की भाजपा नेताओं की बेवकूफी को भी तवज्जो दी जा रही है।

Created On :   27 Nov 2025 11:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story