J&K Political: 'वह जहां भी फायदा होता है और कुर्सी...' डिप्टी सीएम चौधरी पर NC सांसद ने लगाए गंभीर आरोप

वह जहां भी फायदा होता है और कुर्सी... डिप्टी सीएम चौधरी पर NC सांसद ने लगाए गंभीर आरोप
सांसद आगा रूहुल्लाह ने डिप्टी सीएम पर अपने पर्सनल फायदे के लिए पॉलिटिकल पार्टी परिवर्तन के आरोप लगाए हैं।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। यह मोर्चा नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) सांसद आगा रूहुल्लाह ने खोला है। उन्होंने डिप्टी सीएम पर अपने पर्सनल फायदे के लिए पॉलिटिकल पार्टी परिवर्तन के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चौधरी खुद कई बार पार्टियां बदल चुके हैं। इस वजह से उन्हें वफादरी पर उपदेश देने की जरूरत नहीं है। एनसी सांसद ने डिप्टी सीएम के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एनसी सांसद रूहुल्लाह को अपनी आवाज संसद में अपनी उठानी चाहिए। सड़कों पर नहीं उठाना चाहिए क्योंकि वे लाइमलाइट में आने का प्रयास कर रहे हैं।

एनसी सांसद ने किया ये सवाल

एनसी सांसद ने डिप्टी सीएम के राजनीतिक स्थिरता पर सवाल खड़ा किया है और कहा, "वह जहां भी फायदा होता है और कुर्सी के लिए पार्टी चुन लेते हैं। कभी वह PDP के साथ थे, फिर BJP और अब NC के साथ हैं।" उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "मुझे ऐसे व्यक्ति को जवाब देने में कोई फायदा नहीं दिखता जो अपने फायदे के लिए पार्टियां बदल रहा हो।" सांसद उस दिन किसानों से मिलने पहुंच थे, जब एनसी पार्टी की श्रीनगर में उसकी CWC की बैठक चल रही थी।

कुछ सिद्धांतों पर पार्टी से मतभेद को स्वीकारा

एनसी सांसद का मानना है कि कुछ सिद्धांतों पर अपनी पार्टी से मतभेद हैं, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उनकी राजनीति अपने फायदे के लिए नहीं है। उन्होंने बताया कि साल 2002 में पार्टी ज्वाइंन की थी। इसके बाद होने वाली पार्टी वर्किंग कमेटी की मीटिंग ने नहीं बुलाया गया था।

आगा रूहुल्लाह ने यह भी बताया, "पार्टी से मेरी कुछ सिद्धांतों पर असहमति है. लेकिन यह डिप्टी चीफ मिनिस्टर हमेशा सिर्फ अपने फायदे में दिलचस्पी रखता है।"

Created On :   27 Nov 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story