Blast in Nowgam Police Station: दिल्ली कार ब्लास्ट की चल रही थी जांच, जम्मू-कश्मीर के पुलिस स्टेशन के पास धमाका, 8 हुए घायल और कुछ मृतकों की आशंका

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन के भीतर गुरुवार की रात करीब 11.20 बजे एक बड़ा धमाका हुआ है। इस घटना में 8 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर मिली है। कुछ के मरने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। और बचाव और राहत कार्य शुरू किया गया। इसके साथ ही इलाके में हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़े -दिल्ली आतंकी धमाके पर पुलिस ने किया बहुत बड़ा खुलासा, डॉक्टरों ने थ्रीमा के जरिए दिल्ली को उड़ाने की बनाई प्लानिंग, जानिए...
कैसे हुआ धमाका?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद से बरामद की गई विस्फोट सामग्री के सैंपल लिए जा रहे थे। इस दौरान आकस्मिक धमाका हो गया, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई, जबकि, 13 अन्य घायल हो गए हैं। इलाके से मिले सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, पुलिस स्टेशन में हुए धमाके के बाद धुआं और आग की लपटें दिखाई देने लगी। वहीं, इस हादसे में घायल हुए सभी सुरक्षकर्मियों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़े -विदेश मंत्रियों की बैठक में रुबियों ने विदेश मंत्री जयशंकर से की मुलाकात, अमेरिका ने दिल्ली धमाके को लेकर दी ये प्रतिक्रिया
अधिकारियों ने दी ये जानकारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन परिसर में एक आकस्मिक विस्फोट हो गया। इस वक्त पुलिसकर्मी एक आतंकी मॉड्यूल केस में फरीदाबाद से बरामद की गई विस्फोट सामग्री के सैंपल ले रहे थे। इस धमाके में कम से कम आठ पुलिस के जवान गंभीर रूस से घायल हुए हैं।
फरीदाबाद से इतने किलोग्राम पकड़ी थी विस्फोट सामग्री
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद से 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री पकड़ी थी। ये डॉ. मुज़म्मिल गनई के किराए के कमरे से बरामद की गई थी। इस मामले में गनई समेत 8 लोगों की गिरफ्तार किया गया है। लेकिन यह अभी तक साफ नहीं हो पाया कि पकड़ी गई 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री यही पर मौजूद थी।
Created On :   15 Nov 2025 1:30 AM IST













