Karnataka CM Post: 'मुझे नहीं लगता मीडिया को इतनी...' कर्नाटक सरकार की अटकलों पर प्रियंका चतुर्वेदी ने दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन अटकलों के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी किया है, जिसका पलटवार राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किया है। उनकी पोस्ट पर शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बयान सामने आया है।
यह भी पढ़े -'कर्नाटक की जनता की ओर से दिया...' सीएम सिद्धारमैया ने डीके शिवकुमार के बयान का किया पलटवार
शिवसेना यूबीटी नेता ने बताया, "इसमें खींचतान क्या है। जब वह सब लोग कह रहे हैं कि पार्टी हाईकमान यह तय करेगा। डीके शिवकुमार हों या सिद्धारमैया हों, उनकी पार्टी में यह फैसला होगा।" उनका आगे कहना है, "इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ कह दिया है कि पार्टी आलाकमान ही इसको तय करेगा।"
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मुझे नहीं लगता मीडिया को इतनी अटकलों को बढ़ा देना चाहिए कि क्या होगा।" उन्होंने यह भी कहा, "इस पर जो भी फैसला हो, सरकार को चलाने की जिम्मेदारी है, कर्नाटक की जनता से किए गए वादों को निभाने की जिम्मेदारी है। वह सब लगातार चलता रहे।"
शिवसेना यूबीटी सांसद ने बताया, "मैं याद दिलाना चाहती हूं कि बीजेपी जो रणनीति रही है, जिस तरह से वह बदलाव ले आते हैं। रातों-रात गुजरात की पूरी कैबिनेट और मुख्यमंत्री बदल दिए गए थे। एक बार फिर से कैबिनेट में फेरबदल कर दिया गया है। कांग्रेस में कम से कम लोकतांत्रिक प्रक्रिया तो है।"
Created On :   27 Nov 2025 11:48 PM IST













