बिहार बुलडोजर कार्रवाई: 'आज बिहार के हजारों की संख्या में गरीब...' सम्राट चौधरी पर तेज प्रताप यादव ने साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में नई सरकार के गठन के एक्शन शुरू हो गया है। आज राजधानी पटना समेत अलग-अलग जिलों में बुलडोजर की कार्रवाई हुई। हटाए जा रहे अतिक्रमण की तस्वीरें कई सामने आई हैं। ये फोटो अवैध घर तोड़ने की है। इस कार्रवाई को लेकर जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री सम्राट चौधरी पर हमला किया है।
तेज प्रताप यादव ने कही ये बात
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, "आज बिहार के हजारों की संख्या में गरीब, दलित, वंचित परिवार अपने-अपने घरों के टूटने से पूर्ण रूप से टूट चुका है, उनके आंखों से आंसू निकल रहे हैं लेकिन कोई उनको देखने वाला तक नहीं है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राज्य में गरीब, दलित और वंचित लोगों के लिए 'सामाजिक न्याय' अब है ही नहीं।"
उन्होंने आगे कहा, "नीतीश सरकार में नए गृह मंत्री अपने पद को लेकर कुछ ज्यादा ही हतोत्साहित हैं। वे ये भी भूल गए हैं कि कल तक जिस जनता जनार्दन का गुणगान गाते थे आज उन्हीं लोगों के घर परिवार उजाड़ रहे हैं। नालंदा, सीतामढ़ी, पटना, आरा इत्यादि जैसे अनेकों जिलों में विगत दो दिनों से लगातार बुलडोजर से गरीब, दलित, वंचित समुदाय के लोगों के घर मकान को जबरन तोड़ा जा रहा है।"
कड़ाके की ठंड पर कही ये बात
तेज प्रताप यादव ने कहा कि सभी लोगों को पता है कि नवंबर महीने से ठंड की शुरूआत हो गई है। दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड होती है। इस मौसम में जिन लोगों के घर टूट रहे है, उनका दर्द हम समझ सकते है, लेकिन नीतीश सरकार में नए गृह मंत्री उनका दर्द नहीं समझ सकते है। इस बुलडोजर की कार्रवाई से आम जनमानस के छोटे-छोटे मासूम बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर क्या बीत रही है। बेबस लोगों के घरों की तोड़ने की कार्रवाई बंद होनी चाहिए। जिन लोगों को अब तक घर तोड़े गए है, उन्हें निवास करने की उचित व्यवस्था समेत आर्थिक सहायता देनी चाहिए।
Created On :   27 Nov 2025 10:40 PM IST













