MP में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन: वोट चोरी के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने निर्वाचन कार्यालय तक निकाला मार्च, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बीच में ही वाटर कैनन से खदेड़ा

डिजिटल डेस्क,भोपाल। देश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) को लेकर सियासत उबाल पर है। इसका असर मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में भी दिख रहा है। दरअसल, राज्य में हो रही एसआईआर प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर हमलावर है। इस बीच कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया के नेतृत्व में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने वोट चोरी और वोटर लिस्ट के एसआईआर में गड़बड़ी के खिलाफ गुरुवार को राजधानी स्थित राज्य निर्वाचन आयोग की ओर मार्च किया। इस दौरान भोपाल के व्यापंम चौराहे पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प देखने को मिली।
यह भी पढ़े -पूर्व टीटीडी अध्यक्ष सुब्बा रेड्डी ने टीडीपी पर लगाया आरोप, 'तिरुमला मंदिर की बदनामी बंद करे'
यश घनघोरिया के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन
यूथ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए। इस दौरान कार्यकर्ता अचानक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले।
इस बीच व्यापमं चौराहे पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई। जिसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक और धक्का मुक्की हो गई।
यह भी पढ़े -दादा को नमन करने पैतृक गांव पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, बोले- खून से सींचा गया प्रदेश है झारखंड
व्यापमं चौराहे पर पुलिस ने कांग्रेसियों को वाटर कैनन से खदेड़ा
इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय जाने से रोकने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया। इसके बाद पुलिस ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना शुरु कर दिया। मालूम हो कि, देश के कई राज्यों में हो रही एसआईआर प्रकिया में कथित वोट चोरी और धांधली के आरोपों के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था।
Created On :   27 Nov 2025 8:34 PM IST












