बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जन सुराज पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला मौका?

जन सुराज पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला मौका?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी ने उम्मीदवारोंकी दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कुल 66 प्रत्याशियों के चेहरे पर मुहर लगाई है। आपको बता दें कि, पहली कैंडिडेट लिस्ट में 51 उम्मीदवारों को मौका दिया गया था। तो चलिए जानते हैं इस सूची के मुताबिक, किसको कहां से मौका मिला है?

यह भी पढ़े -त्योहारों में पटाखे जलाने को लेकर बीजेपी ने साधा AAP पर निशाना, कहा- 'पहले ग्रीन पटाखे की पहल शुरू की और खुद ही...'

कौन कहां से लड़ेगा?

नौतन से संतोष चौधरी, रक्सौल से कपिल देव प्रसाद, नरकटिया से लाल बाबू यादव, केसरिया से नाज अहमद, कल्याणपुर से डॉ. मंतोष साहनी, चिरैया से संजय सिंह, शिवहर से नीरज सिंह, रीगा से कृष्ण मोहन, बथनाहा से नवल किशोर चौधरी, बाजपट्टी से आजम हुसैन अनवर, सीतामढ़ी से जियाउद्दीन खान और हरलाखी से रामेश्वर ठाकुर को मौका मिला है।

राजनगर से सुरेंद्र कुमार दास, झंझारपुर से केशव भण्डारी, पिपरा से इंद्रदेव साह, त्रिवेणीगंज से प्रदीप राम, नरपतगंज से जनार्दन यादव, ठाकुरगंज से इकरामुल हक, महनार से राजेश चौरसिया, राजपाकड़ से मुकेश कुमार राम, तरैया से सत्येंद्र कुमार साहनी, गोरियाकोठी से एजाज अहमद सिद्दीकी, बड़हरिया से डॉ. सहनवाज, बहादुरपुर से अमीर हैदर और गौरा बौराम से इफ्तकार आलम को पार्टी ने मौका दिया है।

कुशेश्वरस्थान से शत्रुघन पासवान, सोनबरसा से सत्येंद्र हाज़रा, मधेपुरा से शशि कुमार यादव, सिंघेश्वर से प्रमोद कुमार राम, कोड़ा से निर्मल कुमार राय, मनिहारी से बबलू सोरेन, बलरामपुर से असहब आलम, कदवा से मो. शहरयार, कटिहार से डॉ. गाजी शरीक, हरनौत से कमलेश पासवान, रूपौली से अमोद कुमार, बनमनखी से मनोज कुमार ऋषि, कस्बा से इत्तिफाक आलम, पातेपुर से दशाई चौधरी, वरिशनगर से सत्य नारायण, उजियारपुर से दुर्गा प्रसाद सिंह, रोसेरा से रोहित पासवान, हसनपुर से इंदु गुप्ता और चेरिया बरियारपुर से डॉ. मृत्युंजय को भी पार्टी ने इस बार मौका दिया है।

Created On :   13 Oct 2025 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story