IRCTC Case: 'हम लड़ते रहेंगे', बीजेपी पर बरसे भ्रष्टाचार मामले में फंसे तेजस्वी, बोले- मैंने कहा था ऐसा होगा..

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा आरोप तय किए जाने पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता ने कहा कि हम हार नहीं मानेंगे और लड़ते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमने पहले ही कहा था जब चुनाव आएगा तो यह सब जरूर होगा। भारतीय जनता पार्टी का जिक्र कर नेता ने कहा कि हम बीजेपी से लड़ते रहेंगे।
यह भी पढ़े -जानिए भौगोलिक स्थिति से लेकर सियासी समीकरण और राजनीतिक इतिहास के दिलचस्प से भरी नेपाल से सटी अररिया विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास
हम बीजेपी से लड़ेंगे- तेजस्वी यादव
आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा आरोप तय किए जाने को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह अदालत की सामान्य प्रक्रिया है, हम लड़ेंगे। हम तो शुरू से कहते आ रहे हैं कि अब चुनाव आ गए हैं तो ये सब तो होना ही था, लेकिन हम लड़ेंगे, तूफानों से जूझने का अपना अलग ही रोमांच है।
यह भी पढ़े -पवन सिंह से विवाद के बीच ही पत्नी ज्योति सिंह ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान, जानें किस सीट से लड़ेंगी चुनाव?
'हमने संघर्ष का रास्ता चुना'
उन्होंने आगे कहा कि हमने हमेशा संघर्ष का रास्ता चुना है, हम भी अच्छे मुसाफिर बनेंगे और अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे। बिहार की जनता समझदार है और जानती है कि क्या हो रहा है। बिहार की जनता, देश की जनता जानती है कि सच्चाई क्या है। जब तक बीजेपी है और मैं जिंदा हूं, हम बीजेपी से लड़ते रहेंगे।
क्या है मामला?
आपको बता दें कि, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को आरोपी मान लिया है। यह पूरा मामला IRCTC के रांची और पुरी स्थित 2 होटलों के टेंडर से संबंध रखता है। आरोप है कि होटल के रखरखाव के लिए टेंडर देते समय पक्षपात किया गया ताकि विशेष कंपनी को लाभ मिल सके। इसके बदले कंपनी के मालिक ने लालू यादव को सस्ते में जमीन दी थी। जानकारी के मुताबिक, यह मामला 2004-2009 के बीच का है जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर मामला दर्ज करवाया।
Created On :   13 Oct 2025 1:26 PM IST