Bihar Assembly Election 2025: 20 साल के बाद अब नहीं रहे जेडीयू 'बड़े भाई'?, बीजेपी और जेडीयू बराबर की सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा अब तय हो चुका है। जेडीयू और बीजेपी बिहार चुनाव के इतिहास में पहली बार बराबर-बराबर सीट पर चुनाव लड़ेंगी। बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। एक समय था जब राजनीतिक गठबंधन में जेडीयू को बड़े भाई की भूमिका मिलती थी और बिहार में बीजेपी उसके साथ छोटे भाई की तरह चलती थी। लेकिन अब 20 साल बाद यह तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। इस बार दोनों पार्टियां बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही हैं।

साल 2005 से लेकर 2010 तक बिहार में जेडीयू का दबदबा था। तब NDA के गठबंधन में जेडीयू को 138 सीटें मिली थी। जबकि बीजेपी सिर्फ 102 सीटों पर लड़ी थी। यानी जेडीयू की स्थिति पूरे रूप से बड़े भाई की थी और सीट बंटवारे में उसकी चलती थी। नीतीश कुमार की लोकप्रियता और गठबंधन की कमांड उसी के हाथ में थी।

वक्त के साथ बदला सियासी खेल

ऐसा माना जा रहा है कि, वक्त के साथ सियासी समीकरण बदल गए हैं। अब 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और जेडीयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। पहली बार इतिहास में ऐसा हुआ है कि बीजेपी ने जेडीयू के साथ बराबर सीटें हासिल की हैं। अब लगता है कि जेडीयू ‘बड़े भाई’ सिर्फ नाम के होंगे।

बीजेपी ने किया बराबरी का समझौता

जेडीयू की पिछली चुनावी प्रदर्शन दर कम होने के चलते ही बीजेपी ने इस बार बराबरी का समझौता किया है। साल 2020 के चुनाव में जेडीयू को केवल 43 सीटें मिली थीं। जबकि बीजेपी 60 से ज्यादा सीटें जीती थी। यही कारण है कि अब सीटों को बराबर-बराबर बांटा गया है। अब देखना यह है कि बराबरी के इस सीट शेयरिंग के बाद नीतीश कुमार की पार्टी अपना पुराना दबदबा वापस ला पाती है या फिर बीजेपी पूरी तरह बिहार में अपना दबदबा बना लेगी।

Created On :   13 Oct 2025 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story