बिहार विधानसभा चुनाव 2025: INDIA में कब होगा सीट शेयरिंग का ऐलान? सामने आई बड़ी जानकारी

INDIA में कब होगा सीट शेयरिंग का ऐलान? सामने आई बड़ी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ NDA में सीट बंटवारे की घोषणा हो गई है तो दूसरी ओर INDIA अभी भी रेस में पीछे है। हालांकि, इस बीच बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि INDIA से जुडे़ सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक हुई है। मीटिंग में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित अन्य आला नेताओं ने हिस्सा लिया। राजेश राम ने यह भी बताया कि सीट शेयरिंग के ऐलान की तैयारी चल रही है।

INDIA में कब होगा सीट शेयरिंग का ऐलान?
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि INDIA गठबंधन के सभी मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सभी मुद्दों पर बहुत सकारात्मक चर्चा हुई। बातचीत बिहार में गठबंधन के तमामम मुद्दों पर हुई। हम समझते हैं कि हमने अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से बता दी है। सीटों की घोषणा के लिए तैयारी चल रही है। आज (तेजस्वी के साथ) एक बैठक होने की संभावना है। सभी मुद्दे ट्रैक पर हैं।

यह भी पढ़े -बिहार में NDA की सीट शेयरिंग पर लगी मुहर, बीजेपी-जेडीयू समेत अन्य दल इतनी सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार

NDA में सीट बंटवारे पर बनी सहमती

आपको बता दें कि, एनडीए आज उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने जा रही है। इस बात की जानकारी बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की ओर से दी गई। उन्होंने आज कहा था कि एनडीए गठबंधन ने सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है। मैं शुरू से कह रहा हूं कि हम पांच पांडव पूरी एकजुटता के साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हमने पहले सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है और आज शाम से उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे। उन्होंने आगे कहा जीतन राम मांझी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।

Created On :   13 Oct 2025 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story