Bihar Chunav 2025: बिहार में NDA की सीट शेयरिंग पर लगी मुहर, बीजेपी-जेडीयू समेत अन्य दल इतनी सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार

बिहार में NDA की सीट शेयरिंग पर लगी मुहर, बीजेपी-जेडीयू समेत अन्य दल इतनी सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीटों के बंटवारे पर मुहर लग गई हैं। इसके लिए कई दौर की बैठकें की गई। फाइनल आज नई दिल्ली में चली मैराथन मीटिंग के बाद यह तस्वीर साफ हो पाई हैं। गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 101, जनता दल यूनाइटेड (JDU) 101, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) LJP (R), 29, उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLM) 06 और जीतन राम मांझी की HAM पार्टी 06 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनाव में खड़ा करेगी। बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि हम एनजीए के साथियों के साथ मिलकर सौहार्दपूर्ण सीटों का बंटवारा किया है।

एनडीए में सीट बंटवारे से यह तस्वीर साफ हो गई है कि इस बार छोट भाई और बड़े भाई का रोल समाप्त हो गया है। ऐसा इसलिए की बीजेपी और जेडीयू के खाते में बरा-बर सीटें आई हैं। हालांकि, इसी बात संकेत पहले ही मिल चुका था और यह बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिया था। उन्होंने पटना में आयोजित एक बैठक के दौरान बताया था कि इस बार के चुनाव में कोई बड़े भाई और छोटे भाई की भूमिका नहीं रहने वाली है।

एनडीए में सीटे फाइनल होने के बाद चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "हम एनडीए (NDA) परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा किया है।"

Created On :   12 Oct 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story