Maharashtra Politics: एनसीपी विधायक के बयान पर भड़के डिप्टी सीएम अजित पवार, कहा- 'विचारधारा से हटकर अगर कोई बयान देता है तो..'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोलपुर में हिंदू जन आक्रोश मोर्चा में एनसीपी के विधायक संग्राम जगताप ने विवादित बयान दे दिया था। इसके बाद से ही विवाद खड़ा हो गया है। जगताप का कहना है कि, खरीदारी करते समय हमारा पैसा, हमारी खरीदारी और हमारा मुनाफा सिर्फ और सिर्फ हिंदू व्यक्तियों को हो ही होना चाहिए। इस पर ही सियासी हलचल देखने को मिल रही है। उनके इस बयान के बाद ही अजित पवार ने भी आलोचना करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़े -पाकिस्तान-अफगानिस्तान हिंसक झड़प पर विदेश मंत्री मुत्ताकी बोले, वार्ता के जरिए मुद्दों को सुलझाने का समय
अजित पवार ने जताई बयान पर भारी नाराजगी
एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने संग्राम जगताप के बयान की आलोचना की है। उन्होंने जगताप के इस हिंदुत्ववादी बयान को लेकर भारी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि, पार्टी ने पहले भी उन्हें इस तरह के बयानों को लेकर समझाया था लेकिन कोई भी सुधार नहीं हुआ है। अजित पवार गुट ने ये भी स्पष्ट किया है कि पार्टी जगताप के विचारों से बिल्कुल भी सहमत नहीं है। साथ ही उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़े -मुंबई के ऑफिस रेंट मार्केट ने दर्ज की 11 प्रतिशत की वृद्धि, देश में रेजिडेंशियल सेल्स में भी शीर्ष पर रहा रिपोर्ट
पार्टी की नीतियां और विचारधारा स्पष्ट हैं- अजित पवार
अजित पवार ने आगे कहा कि, पार्टी की नीतियां और विचारधारा स्पष्ट तौर पर तय हैं। अगर कोई भी सांसद, विधायक या पार्टी का नेता विचारधारा से हटकर ऐसे बयान देगा तो ये पार्टी को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं होगा। जब अरुणकाका जगताप जीवीत थे, तब सब कुछ सही था। लेकिन अब उनको सुधर जाना चाहिए और जिम्मेदारी से बोलना चाहिए।
Created On :   13 Oct 2025 4:29 PM IST