जम्मू-कश्मीर: राज्यसभा चुनाव में भाजपा के तीनों उम्मीदवार आज दाखिल करेंगे नामांकन

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सत शर्मा ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "भाजपा के तीनों उम्मीदवार आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। जम्मू से सभी विधायक यहां पहुंच चुके हैं। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी आ रहे हैं, सभी कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। कश्मीर के कार्यकर्ताओं और नेताओं में जो उत्साह मैं देख रहा हूं, उससे पता चलता है कि भाजपा इन चुनावों में इतिहास रचने जा रही है। भाजपा ने पूरे जम्मू-कश्मीर में सभी क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व दिया है।
भाजपा नेता राकेश महाजन ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "मैं अपने नेतृत्व, प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं,मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को ये ज़िम्मेदारी दी गई है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम तीनों सीटें जीतेंगे। आज नामांकन है, उसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। हम जरूर जीतेंगे
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने राज्यसभा चुनाव पर कहा कल भाजपा संसदीय बोर्ड ने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की और कल भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। इसमें रोडमैप पर चर्चा हुई। हालांकि हमारी संख्या सीमित है, फिर भी हम तीनों सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए अन्य दलों से संपर्क करने की पूरी कोशिश करेंगे। भाजपा पूरी मेहनत और लगन से काम करेगी। पूरा मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस से है।
Created On :   13 Oct 2025 12:22 PM IST