बिहार विधानसबा चुनाव 2025: NDA ने की सीटों के बंटवारे की घोषणा, आज शाम आएगी उम्मीदवारों की सूची, बढ़ने वाली है INDIA की टेंशन!

NDA ने की सीटों के बंटवारे की घोषणा, आज शाम आएगी उम्मीदवारों की सूची,  बढ़ने वाली है INDIA की टेंशन!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सियासी हलचल के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर जारी घमासान अब थम गया है। दर्जनों बैठकों के बाद आखिरकार सीट बंटवारे की घोषणा कर दी गई है। इसी के साथ आज (13 अक्टूबर) शाम को उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा। ऐसे में विपक्षी गठबंधन INDIA पर भी अपने प्रत्याशियों के नाम की जल्द से जल्द घोषणा करने का दबाव पड़ेगा।

बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने दी अहम जानकारी
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है। मैं शुरू से कह रहा हूं कि हम पांच पांडव पूरी एकजुटता के साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हमने पहले सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है और आज शाम से उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे। उन्होंने आगे कहा जीतन राम मांझी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।
NDA में सीट शेयरिंग को लेकर क्या थी दिक्क्त?

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, चिराग पासवान 40 से 45 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने पर अड़े हुए थे। अगर उनकी मांग पूरी होती तो बीजेपी और जेडीयू के खाते में 100 से कम सीटें आती।

INDIA में कहां फंसा पेंच?

इंडिया गठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर पेंच अटका हुआ है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस को 50-55 से ज्यादा सीट देने के लिए तैयार नहीं है।

बात करें, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) चीफ मुकेश सहनी की तो वह भी अपने पाले में 35 से 40 सीट चाहते हैं। हालांकि, RJD इसके पक्ष में नहीं है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव VIP को 20 से अधिक सीट नहीं देना चाहते।

Created On :   13 Oct 2025 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story