'डरा हुआ विपक्ष देश में तानाशाहों को जन्म देता है', CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर विपक्ष के निशाने पर आई मायावती, BSP चीफ के बयान पर राकेश टिकैत ने दी ये प्रतिक्रिया

डरा हुआ विपक्ष देश में तानाशाहों को जन्म देता है, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर विपक्ष के निशाने पर आई मायावती, BSP चीफ के बयान पर राकेश टिकैत ने दी ये प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में 9 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी की महारैली आयोजित हुई थी। इस दौरान रैली में कुछ ऐसा चौंकाने वाला वाकया देखने को मिला, जिसकी चर्चांए अब सियासी गलियारों में जोरों पर है। दरअसल, इस रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। हालांकि, बसपा चीफ जल्द ही पूर्व सीएम विरोधियों के निशाने पर आ गईं। इस मामले पर अब किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी है

मायावती को लेकर राकेश टिकैत ने कसा तंज

बसपा चीफ मायावती के बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने विपक्ष को डरा हुआ बताया है। श्रावस्ती में मीडिया से बातचीत के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने विपक्ष को डराकर तोड़ दिया है और विपक्ष आपस में लड़ाई लड़ रहा है। इसके अलाव राकेश टिकैत ने कहा कि डरा हुआ विपक्ष देश में तानाशाहों को जन्म देता है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि विपक्ष जब डर जाता है तो तानाशाहों का जन्म हो जाता है, देश में तानाशाह और बड़े उद्योगपतियों का कब्जा हो गया। इनसे डट कर मुकाबला करना पड़ेगा। राकेश टिकैत का कहना है कि बीजेपी सरकार ने विपक्ष को इतना डरा दिया है कि वह डरा हुआ है और आपस में ही लड़ झगड़ रहा है। श्रावस्ती के रत्नापुर में आयोजित किसान हुंकार महांचायत में राकेश टिकैत पहुंचे थे, यहां पत्रकारों ने उनसे बसपा चीफ की रैली को लेकर सवाल किया था।

मायावती ने की सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ

बता दें, लखनऊ में हुई बसपा की रैली में मायावती ने योगी सरकार की सराहना की थी। उन्होंने कहा था कि मैं वर्तमान योगी आदित्‍यनाथ की सरकार की बहुत-बहुत आभारी हूं क्‍योंकि इस सरकार ने कांशीराम स्मारक स्थल को देखने आने वाले लोगों के खरीदे गए टिकटों का पैसा पूर्व की समाजवादी पार्टी की तरह दबाकर नहीं रखा। बल्कि पार्टी के आग्रह करने पर इसकी मरम्‍मत में खर्च किया है। मायावती के इस बयान के बाद यूपी के सियासी गलियारों में सियासी पारा हाई।

Created On :   13 Oct 2025 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story