- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वर्षों पुरानी समस्या का स्थाई...
Jabalpur News: वर्षों पुरानी समस्या का स्थाई समाधान हुआ,व्यवस्थित विकास करना ही मेरी प्राथमिकता: डॉ अभिलाष पाण्डेय

jabalpur News । जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने गुरुवार को विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया एवं सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए तारों का केवलीकरण का कार्य भी कराया जा रहा है जिसका निरीक्षण आज कछियाना में माननीय विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डेय जी द्वारा किया गया। जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा अंतर्गत आने वाले कछपुरा में विधायक डॉ पाण्डेय के द्वारा Rcc रोड निर्माण गुरुकुंज परिसर मैन रोड लागत 4.50 लाख ,Rcc नाली निर्माण पुष्पनगर बी डी मिश्रा जी के मकान से भवानी सिंह जी के घर तक लागत - 5 लाख ,Rcc रोड निर्माण गणेश नगर मैनरोड कछपुरा कमला नेहरू नगर वार्ड लागत - 7. 30 लाख ,Rcc रोड निर्माण झारिया जी के घर से पुष्पनगर नगर मोड़ तक लागत - 7.10 लाख के भूमि पूजन कार्य किए गए।
इसके साथ ही विजयनगर संभाग अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में वोल्टेज की समस्या को देखते हुए माननीय विधायक श्री अभिलाष पांडे जी के निर्देशानुसार भोला नगर बस्ती में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई जिसकी लागत लगभग आठ लाख रुपए है एवं उक्त क्षेत्र में 100 से अधिक घरों को उच्च गुणवत्ता पूर्वक विद्युत प्रदाय सुनिश्चित होगा, साथ ही पुष्प नगर कछपुरा में वोल्टेज की समस्या के निराकरण हेतु 200 केवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की स्थापना का कार्य जारी है जिसकी लागत लगभग 11 लख रुपए है उक्त कार्य से संबंधित क्षेत्र के लगभग 200 उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्वक विद्युत प्रदाय सुनिश्चित होगा।
इस दौरान विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने कार्य के लिए गुणवत्ता और व्यवस्थित विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि तारों की समस्या वर्षों पुरानी है जिसका की पूर्ण समाधान किया जा रहा है केवलीकरण करके न केवल समस्या को दूर किया जा रहा है बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी ये अत्यंत आवश्यक कार्य था।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष पुष्पराज पाण्डेय,सपन यादव,योगेश बिलोहा,पार्षद अंशुल राघवेंद्र यादव,रेनू कोरी,राजेश तिवारी आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित थे।
Created On :   22 Aug 2025 12:19 AM IST