- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घर-घर वायरल के मरीज, दूषित पानी बना...
Jabalpur News: घर-घर वायरल के मरीज, दूषित पानी बना डायरिया की वजह
- मौसम के साइड इफेक्ट }ओपीडी-आईपीडी में मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी
- विशेषज्ञों के अनुसार यह सीजन दमा से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष सावधानी बरतने का है।
Jabalpur News: रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते तापमान में बार-बार बदलाव हो रहा है। बढ़ी हुई गर्मी और उमस ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। घर-घर में सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित मरीज मिल रहे हैं। वायरल और डायरिया के प्रकोप ने मरीजों को पस्त कर दिया है। दूषित भोजन-पानी डायरिया का कारण बन रहा है। जिला अस्पताल समेत ज्यादातर अस्पतालों, क्लीनिकों में बड़ी संख्या में पीड़ित पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखना जरूरी है। बारिश के रुकने के बाद मच्छरजनित रोगों का खतरा भी बढ़ गया है।
यह भी पढ़े -मकान के लेवल से ऊंची बना दी सड़क, नहीं खुल पा रहे कई घरों के दरवाजे
लगातार आ रहे मरीज
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. नवीन कोठारी ने बताया कि जिला अस्पताल में रोजाना 120 से 130 तक रोज मरीज भर्ती हो रहे हैं, वहीं ओपीडी 700 से 800 मरीज तक आ रहे हैं, हालांकि फ्लोर बेड लगाने की स्थिति नहीं है। इन दिनों वायरल बुखार के मामले सबसे ज्यादा देखने मिल रहे हैं। मरीजों में बुखार, सर्दी-खांसी और प्लेटलेट्स काउंट घटने के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।
श्वास के मरीज करें बचाव
विशेषज्ञों के अनुसार यह सीजन दमा से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष सावधानी बरतने का है। जिन चीजों से एलर्जी है उनसे दूर रहने की जरूरत है। ऐसे मरीजांेे को चिकित्सक की सलाह पर दवाओं में बदलाव कराने पड़ सकते हैं।
डेंगू और मलेरिया में नियंत्रण के लिए सूक्ष्म निगरानी जरूरी
डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया नियंत्रण के लिए की जाने वाली गतिविधियों की कार्य योजना तैयार की जाए। वर्क प्लान के अनुसार गतिविधियों का क्रियान्वयन एवं सूक्ष्म स्तर पर प्रभावी निगरानी करना सुनिश्चित किया जाए। संभागायुक्त धनंजय सिंह भदौरिया ने स्वास्थ्य अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा कि समस्त शासकीय एवं प्राइवेट हॉस्पिटल लैब से डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया पाॅजिटिव प्रकरणों की रिपोर्ट प्रतिदिन प्राप्त कर मरीज से संबंधित प्रभावित क्षेत्र में तत्काल रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. संजय मिश्रा ने कार्य योजना के तहत अधिक से अधिक सैंपलिंग कराएं।
Created On :   20 Aug 2025 2:45 PM IST