- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फ्लाईओवर से उतरते वाहन व संकरे पुल...
Jabalpur News: फ्लाईओवर से उतरते वाहन व संकरे पुल से लग रहा जाम, बंद सिग्नल ने और भी बढ़ाई समस्या

Jabalpur News: स्मार्ट सिटी बन रहे इस शहर के कई हिस्से ऐसे हैं जो कि आज भी विकास से कोसों दूर हैं। ऐसा ही एक इलाका गोहलपुर चौराहा भी है, जहां थाने के सामने रोजाना लम्बा-चौड़ा जाम लगना आम बात होती जा रही है। यह समस्या इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि रोजाना मदन महल चौक से दमोहनाका तक आने वाले छोटे-बड़े वाहन फ्लाईओवर से जैसे ही गोहलपुर की ओर आते हैं, तब मोतीनाला पर बने संकरे पुल के कारण आवागमन अवरुद्ध होने लगता है और चौराहे तक पहुंचते-पहुंचते इन्हीं वाहनों की वजह से जाम लगने की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
रानीताल से अधारताल तक जाने का है मुख्य मार्ग
जानकारों की मानें तो रानीताल चौक से अधारताल तक जाने का एकमात्र रास्ता गोहलपुर चौक होकर ही जाता है। इसी के चलते रोजाना सुबह से लेकर देर शाम तक बड़ी संख्या में लोग इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। इसके अलावा कई रिहायशी कॉलोनियों में रहने वाले लोग और अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजन भी इसी रूट से आते-जाते हैं। इसी कारण इस पूरे मार्ग पर हमेशा भीड़ बनी रहने और वाहनों की लम्बी कतार का क्रम हमेशा बना रहता है।
बंद ट्रैफिक सिग्नल और अतिक्रमण बढ़ा रहे मुसीबत
शहर के अन्य तिराहों व चौराहों के साथ ही गोहलपुर चौक पर लगा ट्रैफिक सिग्नल भी महीनों से बंद पड़ा हुआ है। इसी कारण चारों ओर से आने वाले वाहन चालक एक साथ आगे निकलने का प्रयास करते हैं और इसी कारण पूरा चौक अस्त-व्यस्त बना रहता है। इतना ही नहीं आसपास स्थित दुकानों की सामग्री बाहर रखने, यात्री बसों के दिनभर खड़े रहने से भी यह पूरा इलाका दिनभर जानलेवा जाम के कारण कराहता रहता है।
आज तक नहीं हुआ मोतीनाला का चौड़ीकरण
यहां चिंताजनक बात ये है कि गोहलपुर चौक के पास ही स्थित मोतीनाला की पुलिया सालों बाद भी संकरी ही है। इसी कारण गंभीर सड़क हादसे होने और जब-तब जाम लगने के कारण क्षेत्रीय लोगों द्वारा नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस से पुलिया के चौड़ीकरण की मांग भी की गई लेकिन इसके बावजूद आज तक पुलिया संकरी ही है और रोजाना लोगों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। कुछ महीनों पूर्व एक ट्रक के इसी पुलिया से नीचे गिरने और एक युवक को काल-कवलित करने की घटना भी सामने आ चुकी है। इसके बावजूद संबंधित जिम्मेदार आज भी खामोश बने हुए हैं।
जाम की समस्या को दूर कराने प्रतिदिन चौराहे पर यातायात पुलिस का बल तैनात किया जाता है। इसके अलावा आगामी दिनों में होने वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी पुलिया चौड़ीकरण का एजेंडा रखा जाएगा।
- संतोष कुमार शुक्ला, डीएसपी ट्रैफिक पुलिस
Created On :   30 Oct 2025 6:18 PM IST












