Jabalpur News: लाखों की दुकान होने के बाद भी सड़क पर बेच रहे सामग्री, रोज लग रहा जाम

लाखों की दुकान होने के बाद भी सड़क पर बेच रहे सामग्री, रोज लग रहा जाम
बड़ा फुहारा, नारियल की गली में निकलने को जगह नहीं, जिम्मेदार मौन

Jabalpur News: बाजारों के अंदर जाने से अब आम जनता भी डरने लगी है। यह उन दुकान संचालकों के कारण हो रहा है जो संचालक दुकान के बाहर रखकर विक्रय रहे हैं। निवाड़गंज व आसपास के क्षेत्र में इस तरह की अराजकता की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। हर पल जाम की स्थिति से बाजार आने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं इन दुकान संचालकों पर अंकुश लगाने वाले जिम्मेदार अधिकारी रस्मअदायगी कर शांत हो जाते हैं। नगर निगम के पास भारी भरकम अतिक्रमण अमला है, उसके बाद भी उनके द्वारा एक्शन नहीं लिया जा रहा।

नारियल वाली सड़क पर लगा रहे दुकान

बड़ा फुहारा से बल्देवबाग वाले मार्ग पर नारियल वालों की दुकान है पर वे अपनी दुकान छोड़कर बाहर टेबल, ठेले में दुकान लगाकर मार्ग को अवरुद्ध कर रहे हैं। यही गल्ला मंडी मार्ग का भी हाल है। यहां भी दुकान बाहर लगाकर मार्ग को संकरा कर दिया गया है।

एम्बुलेंस तक नहीं निकल पाएंगी

बड़ा फुहारा, नारियल की गली, गल्ला मंडी, खोवा मंडी रोड सहित ऐसे अनेक मार्ग हैं, जहां कभी कोई घटना व दुर्घटना हुई या वहां पर रहने वाले परिवार के सदस्य कभी बीमार हुए और उन्हें इलाज की जरूरत हुई, तो समय पर अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल होगा। ऐसी स्थिति में बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। उसके बाद भी न तो दुकान संचालक समझ रहे हैं और न ही कार्रवाई करने वाले अधिकारियों का इस ओर ध्यान है।

सीएसपी ऑफिस के ही चारों तरफ कब्जा

बताया गया कि कोतवाली सीएसपी ऑफिस भी निवाड़गंज में शिफ्ट है और सीएसपी स्वयं वहां पर दिन में कई बार आते-जाते हैं, उसके बाद भी सड़क पर कब्जा करने वालों को खौफ तक नहीं है और वे भी कई बार जाम में फंसे नजर आते हैं।

Created On :   29 Oct 2025 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story