Jabalpur News: उच्च शिक्षा में बड़ा बदलाव, नर्सिंग कॉलेजों का जिम्मा अब रादुविवि के हवाले

उच्च शिक्षा में बड़ा बदलाव, नर्सिंग कॉलेजों का जिम्मा अब रादुविवि के हवाले
पहले नर्सिंग-पैरामेडिकल की यहीं होती थी पढ़ाई

Jabalpur News: उच्च शिक्षा विभाग के एक पत्र ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को संजीवनी प्रदान कर दी है। मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के हवाले चले गए नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉलेज अब रादुविवि से सम्बद्ध होंगे। इसके लिए विवि ने तैयारी भी शुरू कर दी है और सबसे पहले प्रशासनिक व्यवस्था बनाई जा रही है। इससे न केवल विवि का कद बढ़ेगा, बल्कि छात्र-छात्राओं की संख्या में भी इजाफा होगा।

बताया जाता है कि उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी ने गत दिवस आदेश जारी कर कहा है कि नर्सिंग पाठयक्रम की सम्बद्घता सत्र 2025-26 से उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सम्बद्धतादायी विश्वविद्यालयों द्वारा नर्सिंग पाठ्यक्रम के संचालन हेतु महाविद्यालयों को संबद्धता प्रदान करने की कार्यवाही नियमानुसार शीघ्र प्रारम्भ करें, ताकि छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने में कठिनाई न हो।

इससे यह साफ हो गया है कि अब नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेजों का संचालन क्षेत्रीय विश्वविद्यालय करेंगे। बताया जाता है कि इसके पूर्व में सत्र 2013-14 तक नर्सिंग पैरामेडिकल कोर्सेस रादुविवि द्वारा ही संचालित किए जाते थे, लेकिन मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना के साथ ही कुछ वर्षों के अंतराल में इन्हें वहां से संचालित किया जाने लगा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश मिलने के बाद रानी दुर्गावती विवि में नर्सिंग-पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों को लेकर प्रबंधन तैयारी में जुट गया है।

मेडिकल यूनिवर्सिटी का कद घटेगा

शहर की एक साथ दो यूनिवर्सिटी को इस निर्णय से असर पड़ेगा। जहां रादुविवि का कद बढ़ जाएगा तो वहीं मेडिकल यूनिवर्सिटी का दायरा कम हो जाएगा। नर्सिंग कॉलेजों में उठे विवाद के बाद से ही उच्च शिक्षा विभाग में हलचल देखी जा रही थी और यह निर्णय लेने में भले ही देरी हुई लेकिन शिक्षाविद इसे सही मान रहे हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी को प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी होने का तमगा हासिल है, वहीं छिंदवाड़ा में विश्वविद्यालय बनने से रादुविवि को नुकसान हुआ था लेकिन अब नर्सिंग से इसकी भरपाई हो जाएगी।

उच्च शिक्षा विभाग का आदेश मिला है और वहां से जो भी निर्देश दिए गए हैं उनके अनुसार जल्द ही निर्णय लिए जाएंगे। कुलसचिव से प्रशासनिक व्यवस्था बनाने की चर्चा हो चुकी है और यह टारगेट भी तय किया गया है कि रादुविवि ही वह पहला विवि होगा जो नर्सिंग की परीक्षा आयोजित करेगा और सबसे पहले परिणाम भी जारी करेगा।

- प्रो. राजेश कुमार वर्मा, कुलगरु, रादुविवि

Created On :   28 Oct 2025 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story