Jabalpur News: शाम ढलते ही चारों ओर लग गई वाहनों की लम्बी कतार

शाम ढलते ही चारों ओर लग गई वाहनों की लम्बी कतार
बड़ी ओमती चौक पर एक बार फिर सामने आई जाम लगने की समस्या, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

Jabalpur News: शहर के कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जो कि भयावह जाम लगने के कारण कुख्यात होते जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ हाल बड़ी ओमती चौक का भी है, जहां पर जाम लगना आम हो चुका है। सोमवार की शाम को एकाएक चारों ओर से दोपहिया और चारपहिया वाहन यहां आ गए। जिसके कारण यहां पर लम्बा-चौड़ा जाम लग गया। जब डायल 112 का वाहन यहां पहुंचा, तब कहीं जाकर जाम की यह समस्या दूर हुई और लोगों ने राहत की सांस ली।

इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सप्ताह का पहला दिन होने के कारण शाम करीब 6:00 बजे जब लोग स्कूल, कॉलेज, ऑफिस एवं बाजारों से आ व जा रहे थे, तभी घंटाघर रोड, पेशकारी स्कूल मार्ग, करमचंद चौक एवं तुलाराम चौक रोड से अलग-अलग वाहन बड़ी संख्या में आ गए।

इसके बाद आसपास स्थित दुकानों में सामग्री लाने वाले लोडिंग वाहन भी लगातार आते रहे और इसी कारण करीब एक घंटे तक बड़ी ओमती चौक पर जाम लगा रहा। इस दौरान पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं मिल पा रही थी। कुछ लोगों ने ओमती थाने में इसकी सूचना दी। जिसके बाद डायल 112 का वाहन भेजा गया और तब पुलिस जवानों ने जाम को अलग करवाकर आवागमन को बहाल करवाया।

Created On :   28 Oct 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story