Jabalpur News: कलेक्ट्रेट के शौचालय में जब चाहे भर जाता है पानी, 15 दिनों से है बंद

कलेक्ट्रेट के शौचालय में जब चाहे भर जाता है पानी, 15 दिनों से है बंद
कर्मचारियों सहित यहां आने वाले हो रहे परेशान, पहली मंजिल में जाने की मजबूरी

Jabalpur News: कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के लिए तो उनके चैंबर में ही शौचालय का निर्माण है, मगर कर्मचारियों की तो इन दिनों मुसीबत हो रही है। कलेक्ट्रेट कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर मेें एक शौचालय बनाया गया है मगर हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियरों द्वारा उसका निर्माण बड़े ही बेतरतीब तरीके से किया गया है जिसके चलते आए दिन उसमें पानी भर जाता है। अब पूरे कमरे में गंदा पानी भरने के बाद भला कौन वहां जाना पसंद करेगा। वर्तमान में भी यही स्थिति है जिसके कारण इसे बंद कर दिया गया है। अब बेचारे कर्मचारी प्रथम तल में जाने मजबूर हो रहे हैं।

चार माह पूर्व ही कराया गया है नवनिर्माण

कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस शाैचालय का नवनिर्माण चार माह पूर्व ही कराया गया है। पहले भी यहां बारिश के दिनों में पानी भर जाता था, जिससे लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए इसका नवनिर्माण कराने का निर्णय लिया। मई 2024 से यह चार माह पूर्व तक निर्माण के चलते बंद था। करीब एक साल तो सुधार कार्य ही होता रहा। अब जब दोबारा चालू हुआ तो वही हाल है। यहां के लोगों का कहना है कि यह शौचालय अधिकांश समय तो बंद ही रहता है। कभी-कभार कुछ दिनों के लिए खुल जाता है और फिर पानी भरने व गंदगी फैलने के कारण इसे बंद करना पड़ता है।

ग्राउंड फ्लोर में हैं करीब 45 कमरे

यहां के लोगों का कहना है कि कलेक्ट्रेट के ग्राउंड फ्लोर में करीब 45 कमरे हैं, जिनमें संचालित हो रहे कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए नीचे हिस्से में यही एक शौचालय है। इसके अलावा कलेक्ट्रेट आने वाले लोगों द्वारा भी इसका उपयोग किया जाता था, मगर इसके बंद होने के बाद पहले तल में स्थित शौचालय में जाने मजबूर होना पड़ रहा है।

Created On :   28 Oct 2025 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story