Jabalpur News: एक साथ हुआ दोनों मासूम भाइयों का अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गांव

एक साथ हुआ दोनों मासूम भाइयों का अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गांव
मनमोहन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खुले पड़े टैंक में गिरने की वजह से गई थी जान, रोते-रोते बेसुध हुए परिजन

Jabalpur News: गोहलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृषि उपज मंडी के समीप बने मनमोहन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खुले पड़े सेप्टिक टैंक में दो मासूम सगे भाइयों की मौत की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। सोमवार को कुंडम पड़रिया के समीप स्थित देहरी खुर्द गांव में दोनों मासूम भाइयों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान माता-पिता और परिजनों का विलाप देखकर ग्रामीण रो पड़े।

उल्लेखनीय है कि देहरी खुर्द निवासी राजेश और किरण विश्वकर्मा यहां गोहलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत त्रिमूर्ति नगर में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। माता-पिता पर रविवार को तब वज्रपात हुआ, जब उनके दोनों बेटे 12 वर्षीय विनायक उर्फ तन्नू और 10 वर्षीय कान्हा मनमोहन नगर अस्पताल परिसर पर खुले पड़े सेप्टिक टैंक में डूब गए और उनकी मौत हो गई। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुला हाल है। राजेश और किरण के दो ही पुत्र थे और दोनों लापरवाही की भेंट चढ़ गए।

हाथ में चप्पल लेकर तड़पता रहा पिता

घटना के बाद माता-पिता की हालत देखकर लोगों का दिल दहल गया। वे तन्नू और कान्हा की चप्पलों को हाथ में लेकर बिलख रहे थे। परिजन यही कह रहे थे कि अगर सेप्टिक टैंक का ढक्कन बंद होता तो उनके कलेजे के टुकड़े आज सुरक्षित रहते।

मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम, प्रदान की मदद

घटना के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में लोग देहरी खुर्द गांव पहुंचे। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक संतोष बरकड़े व प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और आर्थिक मदद भी प्रदान की। वहीं पूर्व पार्षद श्रीराम शुक्ला के साथ पहुंची नगर निगम की टीम ने भी अंत्येष्टि के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की। उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह व विधायक डॉ. अभिलाष पांडे के आग्रह पर सीएम ने बच्चों के परिवार को 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की प्रदान करने की घोषणा की है। कलेक्टर के निर्देश पर सोमवार को इसकी भी औपचारिकता पूरी की गई। मौके पर प्रशासन द्वारा उन्हें आर्थिक सहायता भी दी गई।

Created On :   28 Oct 2025 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story