Jabalpur News: महाकोशल कॉलेज में प्रदेश का पहला हथकरघा केंद्र

बनेंगे कपड़े और होगी डिजाइनिंग, छात्र-छात्राओं को मिलेगा प्रशिक्षण

Jabalpur News: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल स्वशासी अग्रणी महाविद्यालय प्रदेश का पहला महाविद्यालय बन गया है, जहां पर हथकरघा केंद्र की स्थापना हुई। अब इसमें छात्र-छात्राओं को हथकरघा का प्रशिक्षण देकर और उन्हें राेजगार संचालित करने प्रेरित किया जाएगा। कॉलेज के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत हथकरघा केंद्र का उद्घाटन गतदिवस किया गया।

यह प्रदेश का पहला महाविद्यालय है जहां पर हथकरघा की एक इकाई स्थापित की गई है, जिसमें विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अब तक 12 विद्यार्थियों ने इसमें पंजीयन करा लिया है। शीघ्र ही उनका प्रशिक्षण पूर्व छात्र सक्षम जैन द्वारा दिया जाएगा। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के समन्वयक डॉ. अरुण शुक्ल ने बताया कि हथकरघा इकाई स्थापित करने का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को सीखो-कमाओ का लाभ प्रदान कर रोजगार देना है।

उद्घाटन के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अल्केश चतुर्वेदी, जन भागीदारी अध्यक्ष आशीष राव, डॉ. तृप्ति उकास, डॉ. कविता शाक्य, डॉ. विभा चौधरी, डॉ. महेन्द्र कुशवाह, श्रीमती ललिता लोधी के साथ सभी प्राध्यापक उपस्थित थे।

Created On :   28 Oct 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story