Jabalpur News: एप में ई-अटेंडेंस के खिलाफ रैली निकालकर किया प्रदर्शन

एप में ई-अटेंडेंस के खिलाफ रैली निकालकर किया प्रदर्शन
किया जा रहा मानसिक रूप से प्रताड़ित, विरोध के चलते शासन ने बदला निर्णय, पहले दिया जाएगा प्रशिक्षण

Jabalpur News: संयुक्त मोर्चा तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा जिला पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी कर्मचारियों को सार्थक एप के माध्यम से ई-अटेंडेंस लगाने की अनिवार्यता का विरोध किया गया। इसके चलते संघ के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व विभागीय कर्मचारियों ने सोमवार को रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद घंटाघर में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

इस संबंध में प्रांतीय अध्यक्ष अबॉक्स देवेश चौधरी ने बताया कि ई-अटेंडेंस सार्थक एप से कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है। इस आदेश को जब तक वापस नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन को ज्ञापन सौंपकर 1 नवंबर से प्रभावी इस आदेश को वापस लेने की मांग की गई। इस प्रदर्शन में मोर्चा के संजय नेमा, राजेंद्र पटेल, राजेंद्र कापसे, मिलन यादव, तेजकुमार भगत, शिवनाथ चौधरी, रविशंकर परस्ते सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

वैकल्पिक हुआ उपस्थिति दर्ज कराना

वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने इस विरोध के चलते ई-अटेंडेंस को फिलहाल वैकल्पिक कर दिया है। जिपं सीईओ अभिषेक गहलाेत ने पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नए आदेश में कहा है कि सार्थक एप की उपयोगिता आगामी आदेश तक वैकल्पिक की जा रही है। अब उपस्थिति पूर्वानुसार उपस्थिति पंजी में अथवा सार्थक एप के माध्यम से भी की जा सकेगी। मोबाइल एप्लीकेशन के उपयोग का प्रशिक्षण दिए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Created On :   28 Oct 2025 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story