- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिल भुगतान करने 24 हजार की रिश्वत...
Jabalpur News: बिल भुगतान करने 24 हजार की रिश्वत लेते कार्यपालन यंत्री व लिपिक गिरफ्तार
- ईओडब्ल्यू ने दमोहनाका स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यालय में की कार्रवाई
- बिल का भुगतान करने के लिए ठेकेदार से रिश्वत मांगी गई थी।
Jabalpur News: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दमोहनाका कार्यालय में बुधवार को छापामारी कर ईओडब्ल्यू की टीम ने कार्यपालन यंत्री शरद कुमार सिंह व वरिष्ठ लेखा लिपिक विकास पटेल को 24 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। उनके द्वारा वर्ष 2022-23 में सिहोरा ब्लाॅक में लगाए गये हैंडपंप के बिल का भुगतान करने के लिए ठेकेदार से रिश्वत मांगी गई थी। ठेकेदार की शिकायत पर ट्रैप कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार दमोह निवासी रोहित बारौलिया ने ईओडब्ल्यू में शिकायत देकर बताया कि उसने वर्ष 2022-23 में सिहोरा ब्लाॅक में हैंडपंप लगाने का काम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से लिया था। हैंडपंप संधारण कार्य का अंतिम बिल भुगतान 2 लाख 47 हजार रुपये था। उसने कार्यपालन यंत्री शरद कुमार सिंह व लिपिक विकास से इस बिल को पास करने के लिए कहा, जिस पर उनके द्वारा बिल पास करने के एवज में 10 प्रतिशत यानी 24 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई।
बिल भुगतान रोके जाने से परेशान होकर ठेकेदार ने ईओडब्ल्यू में शिकायत की, जिसकी पुष्टि कराए जाने के बाद बुधवार को ठेकेदार को रिश्वत की रकम लेकर दमोहनाका स्थित कार्यालय भेजा गया, जहां रकम लेते ही जांच टीम ने दोनों को रंगेहाथों दबोचकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   21 Aug 2025 6:53 PM IST