Jabalpur News: करोड़ों से बने एनएमटी में कहीं सज रहीं दुकानें तो कहीं हो रही पार्किंग

करोड़ों से बने एनएमटी में कहीं सज रहीं दुकानें तो कहीं हो रही पार्किंग
  • ग्वारीघाट से कटंगा तक एक जैसे हाल, अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया पूरा ट्रैक
  • स्मार्ट सिटी के तहत शहर को सुंदर बनाने के लिए करोड़ों रुपए का बजट मिला था।

Jabalpur News: कटंगा से गौरीघाट के बीच बनाए गए नॉन-मोटराइज्ड ट्रैक (एनएमटी) पर अवैध पार्किंग व दुकानें सज गई हैं। वर्तमान में सुबह व शाम वॉक करने वालों के लिए जगह नहीं बची है। शाम के समय तीन-पहिया व चार-पहिया वाहनों में दुकानें लग जाती हैं और वहां पर अनेक प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाने वालों की भीड़ लग जाती है। जिसके कारण रास्ते में भी कई जगह जाम से आम लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

कई जगह लोहे की रेलिंग गायब

एनएमटी में लगी लोहे की रेलिंग तक गायब हो गई है। जबकि आम लोगों की सुरक्षा के हिसाब से वहां पर रेलिंग लगाई गई थी। यह रेलिंग नगर निगम ने निकाली है या फिर चोरी हो गई इसका जवाब न तो स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के पास है और न ही नगर निगम के पास। चूंकि स्मार्ट सिटी योजना के तहत ही उक्त एनएमटी तैयार हुई थी और उसके बाद नगर निगम के हवाले कर दिया गया था।

लैम्प तक हो गए गायब

एनएमटी में साइक्लिंग व पैदल चलने वालों को गुड फीलिंग का अनुभव हो इसके लिए लैम्प पोस्ट लगाए गए थे, ताकि लोग रात के समय भी इसका उपयोग कर सकें। एनएमटी में लगे लैम्प पोस्ट चोरी हो गए हैं। हैरान करने वाली बात है कि चोरी की जानकारी होने के बाद भी नगर निगम के अधिकारियों ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया। वर्तमान में एनएमटी पार्किंग व दुकानों से सजी दिख रही है, वहीं ग्वारीघाट जाने वाले मार्ग पर पाइप लाइन डाले जाने के कारण एनएमटी का पूरा मार्ग बदसूरत हो गया है।

करोड़ों की लागत से संवारा गया था

स्मार्ट सिटी के तहत शहर को सुंदर बनाने के लिए करोड़ों रुपए का बजट मिला था। उसी बजट के तहत कटंगा से गौरीघाट तक एनएमटी (नॉन-मोटराइज्ड ट्रैक) का निर्माण 6 करोड़ 11 लाख 90 हजार 281 रुपए की लागत से किया गया था। लगभग 8 साल इस ट्रैक को बने हो चुके हैं और वह अब वर्तमान में पूरी तरह दुर्दशा का शिकार हो चुका है। पी-3

सबसे ज्यादा कराई गई चालानी कार्रवाई

नगर निगम व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा लगातार मुहिम चलाकर कार्रवाई कराई जा रही है। एनएमटी में अवैध कब्जा करने वालों पर सख्ती की गई है। नगर निगम द्वारा जल्द ही इसको नया स्वरूप दिया जाएगा। लैम्प व पाइप चोरी जाने के मामले में स्मार्ट सिटी के माध्यम से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

- प्रीति यादव, कमिश्नर, नगर निगम

Created On :   20 Aug 2025 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story