- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़कों पर दौड़ेंगे 47 नए डायल 112...
Jabalpur News: सड़कों पर दौड़ेंगे 47 नए डायल 112 वाहन

- भोपाल स्थित रेडियो हेडक्वार्टर से मिली नई गाड़ियां, शहरी एवं देहात थाना क्षेत्रों में भरेंगी फर्राटा
- जल्द ही ये गाड़ियां डायल 112 के नाम से सूचना मिलते ही पहुंचेंगी।
Jabalpur News: अपराध संबंधी सूचना मिलने पर पीड़ितों के पास सहायता के लिए पुलिस वाहन समय पर पहुंच सकें। इसके लिए अत्याधुनिक तकनीकों से लैस 47 नए वाहन जिले को आवंटित किए गए हैं। रेडियो हेडक्वार्टर भोपाल से उक्त वाहनों की पहली खेप में 30 वाहन शहर आ चुके हैं, वहीं शेष 17 गाड़ियां भी जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। अब ये वाहन डायल-100 की जगह डायल-112 के रूप में फर्राटा भरेंगे।
इंस्पेक्टर रेडियो शाखा कंट्रोल रूम मनीष राय ने बताया कि अभी तक जबलपुर जिले में कुल 45 डायल 100 वाहन संचालित हो रहे थे लेकिन ये सभी गाड़ियां 10 वर्ष पुरानी हो चुकी थीं और सूचना मिलने के बाद रिस्पांस टाइम पर वाहन पीड़ितों तक पहुंच सकें इसके लिए शासन द्वारा अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित 47 नए वाहन मुहैया कराए जा रहे हैं।
इनमें सिहोरा और पनागर के लिए भी नई गाड़ियां मिल सकी हैं। पहले चरण में आए इन 30 वाहनों में 22 स्काॅर्पियो एवं 8 बोलेरो शामिल हैं। जल्द ही शेष 17 गाड़ियां और भी मिल जाएंगी। इन सभी वाहनों को पुलिस ग्राउण्ड में रखवाकर पायलटों को आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। जल्द ही ये गाड़ियां डायल 112 के नाम से सूचना मिलते ही पहुंचेंगी।
Created On :   20 Aug 2025 5:09 PM IST