Jabalpur News: छात्रों ने पान, गुटखे से रंग दीं स्कूल की दीवारें 22 रेस्टिकेट, पुताई कराने 5-5 सौ का जुर्माना

छात्रों ने पान, गुटखे से रंग दीं स्कूल की दीवारें 22 रेस्टिकेट, पुताई कराने 5-5 सौ का जुर्माना
  • पीएम श्री सालीवाड़ा स्कूल का मामला
  • कई दिनों तक निगरानी के बाद सर्चिंग फिर कार्यवाही, वर्षों बाद ऐसा निर्णय
  • करीब 6 माह पहले स्कूल परिसर की रंगाई-पुताई कराई गई थी।

Jabalpur News: पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीवाड़ा के 22 छात्रों को एक माह के लिए स्कूल से रेस्टिकेट कर दिया गया है। इन बच्चों पर आरोप है कि ये गुटखा खाते हैं और पूरे परिसर को गंदा करते हैं। इन बच्चों पर कई दिनों तक लगातार निगाह रखी गई और एक फिर साथ पकड़ा गया। इनके पेरेंट्स को खबर की गई है। सभी को नोटिस जारी करते हुए 5-5 सौ रुपए जुर्माना भी जमा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि परिसर की फिर से पुताई कराई जा सके।

पीएम श्री स्कूल सालीवाड़ा में प्रबंधन एवं विकास समिति ने अनुशासनहीनता के आरोप में 22 छात्रों पर कार्रवाई की है। विगत दिवस अचानक सभी बच्चों की सर्चिंग की गई तो किसी के स्कूल बैग में तो किसी की जेब में गुटखा मिला। कुछ छात्र तो मुंह में पान मसाला दबाए हुए मिले। इन बच्चों की लिस्ट बनाई गई और सभी के अभिभावकों को नोटिस जारी कर उन्हें पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में बुलाया गया। जो अभिभावक मीटिंग में आए उन्हें बच्चों की हरकत से अवगत कराया गया और एक माह के लिए रेस्टिकेट किए जाने की जानकारी भी दी गई।

शिक्षकों पर शक, सीसीटीवी में मिले छात्र

शाला प्राचार्य आभा बानखेड़े ने बताया कि करीब 6 माह पहले स्कूल परिसर की रंगाई-पुताई कराई गई थी। इसके बाद परिसर में जहां-जहां गुटखा और पान मसाले की पीक नजर आ रही थी। इससे परिसर गंदा नजर आ रहा था और यह भी पता चलता था कि यहां या तो शिक्षक गुटखा आदि का सेवन कर रहे हैं या छात्र। इसके बाद गुपचुप तरीके से नजर रखी गई और सीसीटीवी भी खंगाले गए तो 9वीं से 12वीं कक्षा के कुछ छात्रों को टारगेट किया गया। ये छात्र गुटखा खाते दिखाई दिए।

टीसी दे रहे थे बाद में बदला निर्णय-स्कूल की प्राचार्या का कहना है कि समिति का निर्णय ऐसे सभी बच्चों को स्कूल से बाहर करने का था और टीसी देने के आदेश थे लेकिन बाद में निर्णय को बदला गया और उन्हें एक माह के लिए रेस्टिकेट और 500 रुपए जुर्माना लगाकर छोड़ा जा रहा है।

किसी भी स्कूल के बच्चों में गलत आदत नहीं होनी चाहिए। इस मामले में यह देखा जाएगा कि किसी भी बच्चे का भविष्य खराब न हो।

- घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी

Created On :   20 Aug 2025 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story