Jabalpur News: तेज रफ्तार से कोर्ट परिसर में दाखिल हुई काली फिल्म लगी कार, घंटों तक खड़ी रही

तेज रफ्तार से कोर्ट परिसर में दाखिल हुई काली फिल्म लगी कार, घंटों तक खड़ी रही
  • काली फिल्म उतरवाई और आड़े-तिरछे नंबर वाले कई वाहनों पर हुई कार्रवाई
  • यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई

Jabalpur News: शहर की सड़कों पर जहां काली फिल्म लगी कारें आसानी से दौड़ती नजर आ रही हैं, वहीं शासकीय विभागों में आने वाले लोग भी धड़ल्ले के साथ ऐसे वाहन लाते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ मंगलवार को भी हुआ जब ओमती क्षेत्र स्थित जिला न्यायालय परिसर में किसी कार्यवश एक व्यक्ति सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी-20 सीजे 5207 में तेजी से अंदर आया।

इसके बाद यहां बनी वाहन पार्किंग में उसने अपनी काली फिल्म लगी कार को खड़ा किया और परिसर में कहीं चला गया। काफी देर तक उक्त वाहन के यहां खड़े रहने पर आसपास मौजूद लोगों ने उक्त कार की अपने मोबाइल से फोटो ली। तत्पश्चात उसे दैनिक भास्कर कार्यालय में भेजकर कार्रवाई की मांग भी की।

फोटो क्लिक कर भास्कर को भेज सकते हैं

आपके आसपास कहीं ब्लैक शीशे वाली कार नजर आती है तो इसका नंबर सहित एक फोटो क्लिक कर इसको वाट्सअप नंबर 9425159689 में भेज सकते हैं। दैनिक भास्कर आप के द्वारा क्लिक की गई ऐसी फोटो को प्रकाशित करेगा, ताकि इस पर मोटर व्हीकल एक्ट के निर्धारित नियम के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

काली फिल्म उतरवाई और आड़े-तिरछे नंबर वाले कई वाहनों पर हुई कार्रवाई

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई आधा दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों में चेकिंग कर दिए जरूरी दिशा निर्देश

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराने के साथ ही सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग कार्रवाई की। इस दौरान चारपहिया वाहनों में लगी काली फिल्में हटवाकर आड़े-तिरछे नंबर वाले वाहनों पर भी चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार एसपी संपत उपाध्याय के निर्देशन में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक यह कार्रवाई पिसनहारी की मढ़िया गढ़ा, बल्देवबाग चौक, व्हीकल मोड़, तीन पत्ती चौक एवं शास्त्री ब्रिज चौराहा आदि क्षेत्रों में हुई।

इस दौरान काली फिल्म, अमानक नंबर प्लेट, बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के बगैर वाहन दौड़ाने वाले 195 चालकों पर चालानी कार्रवाई कर उनसे 70 हजार रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया। कार्रवाई के दौरान 2 कारों को रोककर उनमें लगी काली फिल्में हटवाईं गईं और जुर्माना भी वसूला गया, साथ ही बिना हेलमेट और आड़े-तिरछे नंबर वाले दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

इस दौरान एएसपी यातायात सुश्री अंजना तिवारी, डीएसपी गढ़ा बैजनाथ प्रजापति, संगीता डामोर, एसडी सनोडिया, हरिकिशन अटनेरे एवं वीरेन्द्र आरख आदि का सहयोग रहा।

Created On :   20 Aug 2025 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story