Jabalpur News: मानसून सीजन में भोपाल हाईवे की हालत पस्त, गड्ढे और दरारों से जानलेवा हालात

मानसून सीजन में भोपाल हाईवे की हालत पस्त, गड्ढे और दरारों से जानलेवा हालात
  • पूरे 300 किमी के दायरे में मार्किंग सही नहीं, बारिश में रात के समय चलना खतरों से भरा
  • अगले एक माह में जहां भी दरारें हैं उनको हम दुरुस्त बनाएंगे।

Jabalpur News: मानसून सीजन में जबलपुर से भोपाल हाईवे की हालत बदतर हो चुकी है। अंधमूक चौराहे से लेकर भोपाल की सीमा तक सीमेण्टेड हिस्सों में सैकड़ों गड्ढे हैं जो लोगों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। जो हिस्सा जबलपुर मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन के पास है उसमें सालों से मार्किंग और सुधार नहीं हो सका तो जो भोपाल के अधिकार क्षेत्र में है उसमें भी यही दशा है।

5 साल पहले बनकर तैयार हुआ हाईवे अचानक सामने आने वाले गड्ढों की वजह से वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया है। इस हाईवे के सीमेण्टेड हिस्से में मरम्मत न हो पाने की वजह से जो दरारें फटी हैं वे कई जगह तो ऐसी हैं कि वाहन इनमें पलट भी रहे हैं। तेवर, भेड़ाघाट, बेलखेड़ा, राजमार्ग, तेंदूखेड़ा, बाड़ी, बरेली और औबेदुल्लागंज, मंडी दीप तक पहुंचने में लोगों को सैकड़ों गड्ढों को फांदते यह सफर पूरा करना पड़ रहा है।

लायबिलिटी पीरियड में सुधार नहीं -

भोपाल हाईवे में अंधमूक चौराहे से हिरण नदी की सीमा तक 55 किलोमीटर हिस्से को 4 साल पहले 400 करोड़ की लागत से तैयार किया गया। हाईवे के इस हिस्से को एमपीआरडीसी ने बनाया और 5 साल की डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड में भी रखा।

फरवरी 2026 तक सड़क को बनाने वाली ठेका कंपनी को ही मरम्मत, सुधार और हर तरह से अपडेट रखना है लेकिन मानसून सीजन में सड़क की दशा ऐसी है कि इसमें जगह-जगह बेतहाशा गड्ढे, फटी दरारों के साथ वाहन बहक रहे हैं। ठेका कंपनी डिफेक्ट में सुधार को लेकर पूरी तरह से मुकर चुकी है।

पूरे हाईवे में सर्विस रोड भी बदहाल - सड़क का मुख्य हिस्सा दरारों से भरा है तो इसकी सर्विस रोड जो अंधमूक चौराहे से तेवर की सीमा तक है उनकी हालत पस्त है। जगह-जगह कीचड़ और कुछ जगह तो हालत ऐसी है कि सर्विस रोड गांव की पगडंडी जैसी हालत में आ चुकी है। एक हाईवे की सर्विस रोड को ऐसा होना चाहिए कि शहरी और बस्ती वाले हिस्से के वाहन उससे आसानी से गुजर सकें लेकिन इस सड़क में सहायक सड़क की हालत एकदम बदतर स्थितियों में पहुंच चुकी है।

एमपीआरडीसी ने कंपनी को थमाया नोटिस

लायबिलिटी पीरियड में भी सड़क पर किसी भी तरह से मेंटेनेंस का ख्याल न रखे जाने पर एमपीआरडीसी ने सड़क निर्माण कंपनी को अब नोटिस थमाया है। इसमें किसी भी तरह से अगले 90 दिनों में पूरी सड़क में सुधार करने के लिए कहा गया है। एमपीआरडीसी के डीएम राकेश मोरे कहते हैं कि इस मार्ग में सुधार शुरू कर दिया गया है। अगले एक माह में जहां भी दरारें हैं उनको हम दुरुस्त बनाएंगे। इसके लिए विभाग ने कार्यवाही तेज कर दी है।

ऐसी बनी है पूरी सड़क

जबलपुर से भोपाल औबेदुल्लागंज तक सड़क 300 किलोमीटर

इसको पांच सालों में 5 हिस्सों में 2500 करोड़ से बनाया गया

इसमें पहला हिस्सा 55 किलोमीटर अंधमूक चौराहे से हिरण नदी तक

यह हिस्सा 400 करोड़ से बना है, गारण्टी पीरियड में उधड़ रहा है

आगे 63 किलोमीटर 600 करोड़ से एनएचएआई ने बनाया

इसके बाद पूरे 3 हिस्से भोपाल एमपीआरडीसी ने बनाए हैं

Created On :   18 Aug 2025 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story