Jabalpur News: अमझर घाटी बनेगी बड़ा जंक्शन पॉइंट, बनाया जाएगा फ्लाईओवर

अमझर घाटी बनेगी बड़ा जंक्शन पॉइंट, बनाया जाएगा फ्लाईओवर
  • यहीं से रिंग रोड का जीरो पॉइंट एयरपोर्ट के लिए नई फोरलेन सड़क
  • अपग्रेड अमरकंटक रोड की शुरुआत भी यहीं से एनएचएआई बनाएगा ओवरपास

Jabalpur News: अमरकंटक कुण्डम रोड में चारों ओर जंगल से घिरी अमझर घाटी अब जंक्शन के रूप में विकसित की जाएगी। इस घाटी से एयरपोर्ट के लिए नई फोरलेन सड़क की शुरुआत होगी। इसमें यहां लोक निर्माण एक फ्लाईओवर बनाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इण्डिया रिंग रोड के आखिरी फेज की शुरुआत यहां से करेगी जिसमें एक ओवरपास घाटी में बनाया जाएगा।

इसी तरह लोक निर्माण एनएच अब अमरकंटक सड़क का आरंभ यहीं से कर रहा है जिसमें 225 किलोमीटर कबीर चबूतरा तक एनएच-45 ई को 50 फीट की चौड़ाई में डेवलप किया जा रहा है। इस तरह अलग-अलग विभाग इस घाटी के नजदीक वर्क कर रहे हैं। घाटी में जंक्शन पॉइंट डेवलप करने की जिम्मेदारी एनएचएआई को दी गई है। एयरपोर्ट रोड की शुरुआत के साथ एनएचएआई इसमें बारिश के तुरंत बाद वर्क की शुरुआत करेगा।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृत लाल साहू के अनुसार घाटी को बचाते हुए इसमें इसके दोनों ओर दो रैंप यानी उतरने और चढ़ने वाली सड़क को विकसित किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण, लोक निर्माण एनएच के प्लान के अनुसार इसमें आगे कार्य को गति दी जाएगी। इस पर एकदम इनीशियल प्रोसेस चालू भी कर दी गई है।

घाटी के नजदीक ट्रैफिक होगा डायवर्ट

अमझर घाटी के नजदीक अभी जिस सड़क में सीधे अमरकंटक की ओर जा सकते हैं, उस रोड को ब्लॉक किया जाएगा। इसमें एनएचएआई एक कच्ची सड़क जंगली हिस्से में बनाएगा जिससे कुछ माह तक ट्रैफिक को गुजारा जाएगा। घाटी के पेड़ों की कटाई ज्यादा मात्रा में न हो सके इसके लिए ट्रैफिक के लिए कच्ची सड़क बनेगी। घाटी की सुंदरता से किसी तरह से छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी, इस हिस्से में पेड़ों को काटने की अनुमति नहीं मिली है।

यहां रक्षा मंत्रालय की अनुमति जरूरी | खमरिया से अमझर घाटी की सीमा में सड़क लोक निर्माण एनएच और रक्षा मंत्रालय के हिस्से में आती है। रिंग रोड से शहर की ओर आने वाली सड़क को फोरलेन किया जाना है जिसमें लोक निर्माण एनएच की सड़क में वर्क करने से काेई परेशानी नहीं लेकिन खमरिया फैक्ट्री के अधिकार क्षेत्र में जो अमरकंटक सड़क का हिस्सा आता है उसको चौड़ा करने में दिल्ली से अनुमति चाहिए होगी। इस 12 किलोमीटर के हिस्से को फोरलेन करने में लंबी कवायद से गुजरना होगा।

एक नजर

अमझर में जंक्शन पॉइंट को एनएचएआई विकसित करेगा।

तीन विभागों के बीच समन्वय के बाद जंक्शन बन सकेगा।

इसमें एक ओवरपास, एक फ्लाईओवर और हाईवे की शुरुआत।

घाटी के प्राकृतिक सौंदर्य को किसी तरह से छेड़ा नहीं जाएगा।

Created On :   19 Aug 2025 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story