अपराध: पंजाब सीआरपीएफ के पूर्व डीएसपी ने बेटे को मारी गोली, हमले में पत्नी भी गंभीर रूप से घायल

अमृतसर, 4 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब के अमृतसर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के रिटायर्ड डीएसपी ने गोली मारकर अपने बेटे की हत्या कर दी है। इस घटना में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल अमृतसर पुलिस ने पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्याकांड में सामने आया है कि सीआरपीएफ के पूर्व डीएसपी तरसेम सिंह की दूसरी शादी हुई थी। पहली पत्नी के साथ अभी भी विवाद चल रहा है। इसी बीच संपत्ति से जुड़े मसले को लेकर सभी लोग सदर थाना इलाके में इकट्ठा हुए थे। यहां विवाद सुलझने की बजाय और बढ़ गया। आक्रोश में आकर पूर्व डीएसपी तरसेम सिंह ने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग कर दी।
अमृतसर के एसीपी ऋषभ भोला ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "तरसेम सिंह अमृतसर के ही राजा सांसी इलाके के रहने वाले थे। शहर में भी उनका मकान है, जहां वो फिलहाल रहते हैं। सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त पूर्व डीएसपी स्तर के अधिकारी तरसेम सिंह का पारिवारिक विवाद चल रहा था। उनकी दूसरी शादी हुई थी। पहली पत्नी के साथ संपत्ति को लेकर तरसेम सिंह राजा का विवाद था।"
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दोनों का आपस में झगड़ा हुआ था। अधिकारी ने अपना लाइसेंसी हथियार निकालकर पत्नी पर फायर कर दिया। पूर्व डीएसपी ने अपनी पहली पत्नी, बेटे और बहू पर गोली चलाई। घायलों को तुरंत पास के गुरुनानक देव अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल अस्पताल में इलाज के दौरान उनके 40 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
एसीपी ऋषभ भोला ने कहा, "मजीठा रोड पर एक नजदीकी चौकी पर तैनात पुलिस दल ने आरोपी तरसेम सिंह को काबू कर लिया और उसकी लाइसेंसी बंदूक छीन ली। बाद में उन्हें गिरफ्तार करके थाने ले जाया गया।"
एसीपी ने कहा कि पुलिस फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 July 2025 7:16 PM IST