भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 बल्लेबाज, जिनके नाम टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया  5 बल्लेबाज, जिनके नाम टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इतिहास में अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। इस दौरान सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पांच खिलाड़ियों में तीन ऑस्ट्रेलियाई रहे। वहीं, भारतीयों में 'रो-को' की जोड़ी इस लिस्ट में शामिल है। आइए, शीर्ष 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इतिहास में अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। इस दौरान सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पांच खिलाड़ियों में तीन ऑस्ट्रेलियाई रहे। वहीं, भारतीयों में 'रो-को' की जोड़ी इस लिस्ट में शामिल है। आइए, शीर्ष 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

ग्लेन मैक्सवेल : साल 2012 से 2024 के बीच इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 22 मुकाबलों में 31.88 की औसत के साथ 574 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 34 चौके और 38 छक्के देखने को मिले। मैक्सवेल भारत के खिलाफ 2 टी20 शतक लगा चुके हैं।

रोहित शर्मा : भारत के पूर्व कप्तान ने साल 2007 से 2024 के बीच ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 23 टी20 मुकाबलो में 29 छक्के लगाए। इस दौरान रोहित ने 28.47 की औसत के साथ 484 रन अपने नाम किए। रोहित इस फॉर्मेट में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं।

विराट कोहली : रन-मशीन कोहली ने साल 2012 से 2024 के बीच इस टीम के खिलाफ 23 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें 49.62 की औसत के साथ 794 रन जोड़े। इस दौरान कोहली ने 26 छक्के और 60 चौके लगाए।

शेन वॉटसन : साल 2010 से 2016 के बीच ऑस्ट्रेलिया के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 8 टी20 मुकाबलों में 50.33 की औसत के साथ 302 रन बनाए। इस दौरान वॉटसन के बल्ले से 20 छक्के देखने को मिले।

मैथ्यू वेड : बाएं हाथ का यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लिस्ट में पांचवें पायदान पर है। उन्होंने साल 2012 से 2024 के बीच भारत के विरुद्ध 17 टी20 मुकाबलों में 54.22 की औसत के साथ 488 रन बनाए। इस दौरान वेड ने 20 छक्के लगाए।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से 5 टी20 मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है। पहला मैच कैनबरा में खेला जाएगा, जिसके बाद दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा।

सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा। 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में चौथे मैच का आयोजन होगा। पांचवां और अंतिम मैच ब्रिस्बेन में 8 नवंबर को आयोजित होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Oct 2025 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story