बिहार की राजनीतिक स्थिति हमारे पक्ष में, जनता जाति-धर्म की राजनीति के खिलाफ अवधेश प्रसाद
पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बुधवार को कहा कि वे चुनाव प्रचार के लिए बिहार जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जहां पर समाजवादी पार्टी की जनसभाएं होंगी, वहां पर महागठबंधन का उम्मीदवार जरूर जीतेगा।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि बिहार में जहां कहीं पर भी हमारी सभाएं होंगी, वहां पर महागठबंधन का उम्मीदवार जीतेगा, क्योंकि अब प्रदेश के लोग धर्म और जाति की राजनीति को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के लोगों को विकास की राजनीति चाहिए। अगर किसी को लगता है कि उसकी ओर से की जाने वाली धर्म और जाति की राजनीति सफल होने वाली है, तो यह उसकी गलतफहमी है। लिहाजा, उसे अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि बिहार में दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं। महागठबंधन की तरफ से चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयारियां हो चुकी है। तैयारियों का खाका तैयार किया जा चुका है। इन तैयारियों को जमीन पर उतारा जा रहा है।
इसके अलावा, उन्होंने गत लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अयोध्या में समाजवादी पार्टी की जीत ने पूरे देश में भाईचारे का संदेश दिया है। अगर अब किसी को लगता है कि वो धर्म, जाति या संप्रदाय की राजनीति करके समाज में अपनी जगह बना पाएंगे, तो निश्चित तौर पर यह उनकी गलतफहमी है। जनता जाति और धर्म के नाम पर राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी।
वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कहा कि अब विकास की राजनीति होगी। लोगों की जरूरत विकास है। हम इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रदेश में जा रहे हैं। प्रदेश में राजनीतिक स्थिति पूरी तरह से हमारे पक्ष में है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Oct 2025 3:21 PM IST












