Satna News: जमीन के विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला की मौत

जमीन के विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला की मौत
  • खूनी संघर्ष की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया
  • घटना सामने आते ही पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

Satna News: सिंहपुर थाना क्षेत्र के कुडिय़ा-नवस्ता गांव में जमीन के विवाद पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। यह घटना सामने आते ही पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश आदिवासी 42 वर्ष, को ग्राम पंचायत की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया मकान बनाने के लिए राशि आवंटित हुई है, जिसकी पहली किश्त मिलते ही बुधवार सुबह लगभग 11 बजे उसने निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया।

इस दौरान शासकीय भूमि पर पहले से काबिज लालू कोल ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और बात गाली-गलौज से बढक़र मारपीट तक पहुंच गई, झगड़े में उनके परिजन भी शामिल हो गए।

हिरासत में लिए गए 3 आरोपी

संघर्ष के बीच सिर पर कुल्हाड़ी लगने से दिनेश की पत्नी रामप्यारी आदिवासी 40 वर्ष, लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। तब परिजन उसे आनन-फानन नजदीकी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। झगड़े में महिला के पति दिनेश के अलावा दूसरे पक्ष के दुर्घट आदिवासी और लालू कोल को भी चोटें आई हैं।

खूनी संघर्ष की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया, तो अपराध पंजीबद्ध कर लालू और मुकेश आदिवासी समेत 3 आरोपियों को देर रात हिरासत में ले लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है, तो वहीं 2 आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।

Created On :   21 Aug 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story