Satna News: यूरिया के लिए मारामारी, नाराज किसानों ने हाइवे पर लगाया जाम

यूरिया के लिए मारामारी, नाराज किसानों ने हाइवे पर लगाया जाम
  • धक्का मुक्की में बेहोश गई कृषक महिला
  • मार्कफेड के परवाही स्थित डबल लॉक सेंटर में यूरिया के वितरण का सिंगल काउंटर है।
  • उर्वरक के लिए किसानों को वितरित किए गए वर्ष 2035 के टोकन

Satna News: टोकन (वितरण पर्ची) मिलने के 5 दिन बाद भी यूरिया के लिए मारामारी से नाराज किसानों ने सोमवार को रीवा-कटनी हाइवे (एनएच-30) पर परसवाही में सुबह 11 बजे जाम लगा दिया। चकाजाम तकरीबन साढ़े 3 घंटे चला। मैहर कलेक्टर रानी बाटड की समझाइश के बाद अंतत: किसान पीछे हटे। कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों किसानों को आश्वस्त किया कि नई व्यवस्था के तहत अब कृषि उपज मंडी अमरपाटन से किसानों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक टोकन दिए जाएंगे।

इसी आधार पर इसके बाद यूरिया का वितरण मार्कफेड के परवाही स्थित डबल लॉक से किया जाएगा। उल्लेखनीय है, सतना-मैहर जिले में धान की टॉप ड्रेसिंग के लिए यूरिया की डिमांड पीक पर है।

ऐसे बिगड़ी बात: 5 घंटे बाद भी नहीं मिला टोकन:

मार्कफेड के परवाही स्थित डबल लॉक सेंटर में यूरिया के वितरण का सिंगल काउंटर है। यहां हालात तब हंगामाई हुए जब सुबह 11 बजेे टोकन के लिए लाइन पर लगीं बर्रेह गांव की 40 वर्षीया कांति बुनकर धक्का मुक्की के बीच जमीन पर गिर कर बेहोश हो गईं। उन्हें आननफानन में अमरपाटन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कांति के बेटे रोहित बुनकर ने बताया कि मां टोकन लेने के लिए सोमवार को सुबह 5 बजे घर से निकल गई थीं। सुबह 6 बजे परवाही के वितरण केंद्र की लाइन में लग गईं,मगर सुबह 11 बजे तक टोकन नहीं मिला। भारी भीड़ के बीच धक्कामुक्की हुई तो वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गईं।

अंधेरगर्दी की हद: उर्वरक के लिए किसानों को वितरित किए गए वर्ष 2035 के टोकन

यूरिया की भारी मांग के बीच सोमवार को यहां शेरगंज स्थित मार्कफेड के डबल लॉक सेंटर में एक दिलचस्प मामला सामने आया। एक किसान ने दिखाया कि 14 अगस्त को उन्हें यूरिया के लिए दिए गए टोकन नंबर 221 में यूरिया वितरण की डेट 24 अगस्त वर्ष 2035 पड़ी हुई है।

साफ है कि संबंधित किसान को इस टोकन के हिसाब से यूरिया लेने के लिए आगामी दसवें वर्ष की 24 अगस्त का इंतजार करना होगा। ऐसे ही एक अन्य टोकन में वितरण की डेट 25 अगस्त वर्ष 2035 दी गई है। यूरिया के लिए टोकन के वितरण में बदइंतजामी का यह भी एक बड़ा नमूना है।

Created On :   19 Aug 2025 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story